इन्दौर-
दिनांक 28 अप्रेल 2018-शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों
पर अंकुश लगाने हेतु, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त पूर्व
अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को
निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर
पश्चिम, श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2
श्री रूपेंश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस
के एस तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेंद्र कुमार व उनकी टीम
कों समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान
पुलिस टीम कों मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पप्पु वर्मा नाम का
व्यक्ति चोरी का आटों रिक्शा नम्बर बदलकर चला रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम
द्वारा पप्पु पिता किशोर वर्मा उम्र 20 साल निवासी दुर्गानगर राऊ को तलाश
करतें हुए केट चौराहें पर सें मय आटों को घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा
आटों रिक्शाके कागजात कें संबंद्ध मे पूछताछ करनें पर कोई कागज नही होना बताया।
पुलिस टीम द्वारा आटों के इंजन व चैचिस नं से चैक करने ंपर आटों क्र एमपी 09 आर
4693 होना पाया गया जो कि पुलिस थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र 112/18
धारा 379 भादवि में चोरी होनां पाया गया। आरोपी सें पुछताछ करनें पर थाना
छोटी ग्वालटोंली सें भी आटों चोरी करना बताया। जोकि पुलिस टीम द्वारा आरोपी से
जप्त किया गया। आरोंपी से हिम्मतअमली से पुछताछ करने ंपर मोनू तम्बोली निवासी
गांधीनगर मल्टी के साथ मिलकर दोनो आटों चोरी करना बताया। आरोपी मोनू तम्बोंली को
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा एक चोरी के आटों मे गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री देवेंद्र कुमार, प्रआर.
181 कमल सोलंकी, आर 3763 कृष्णचंद्र
शर्मा, आर 1626 राजाराम, आर 3610
गौरव, आर 3393 तनमय की सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment