इन्दौर-
दिनांक 28 अप्रेल 2018-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर
क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.04.18 को गुडविल हाईवे डीजल पेट्रोल पंप
ए.बी. रोड इन्दौर पर रात में काले रंग की मोटर सायकल पर चार लडके आये और पचास
रुपये का पेट्रोल भरवाया, जब सेल्समेन अशोक कुमार द्वारा पेट्रोल
के रुपये मांगे तो उसकेसाथ मारपीट की पेट्रोल पम्प कर्मचारियों द्वारा समझाने की
कोशिश की जो नही माने और चाकू निकाल कर पेट्रोल पम्प के मैंनेजर विनोद कुमार शर्मा
पर वार कर दिया और भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में
अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
उक्त
घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये।
जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रुपेश व्दिवेदी के मार्गदर्शन
में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह तोमर
द्वारा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में एक टीम
गठित कर, आरोपियों की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया। पुलिस
टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के
आधार पर आरोपीगण की तलाश करने पर एक संदिग्ध आरोपी पप्पू उर्फ संजू पिता ईश्वर
लोधी उम्र 22 साल निवासी ए ब्लाक फ्लेट नम्बर 22
दिग्विजय नगर मल्टी इन्दौर को अवैध शराब 300 क्वाटर देशी
शराब प्लेन के साथपकडा गया। इससे पूछताछ करने पर इसने अपने तीन अन्य साथी 1-
कार्तिक
उर्फ आरके पिता तोपलिया जाधव निवासी सी ब्लाक फ्लेट नम्बर 24 अहीरखेडी मल्टी
इन्दौर, 2- करण चौहान पिता लक्ष्मण उर्फ राजू चौहान निवासी
एम-85 अहीरखेडी मल्टी इन्दौर तथा 3- अक्षय उर्फ
बारीक पिता सुरेश निवासी एम ब्लाक तेजपुर गडबडी आईडिया मल्टी इन्दौर के साथ मिलकर,
उक्त
घटना घटित करना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू जप्त
किया गया है। आरोपियों से जप्त मोटर सायकल, उनके द्वारा
थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर क्षैत्र के ग्रेटर वैशाली से दिनांक 30.03.18 को
चोरी की गई थी। जिसे ये बदमाश मोटर सायकल पर गलत नम्बर प्लेट एमपी-11 के
स्थान पर एमपी-09/एमए-6546 लगाकर चला रहे
थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर
श्री व्ही.पी. शर्मा व उनकी टीम के उनि. गुलाबसिंह रावत, उनि जी.एस.
बुन्देला, उनि अशरफ अली अंसारी, उनि के.एस. सोलिया तथा आर. पकंज चौधरी
का महत्वपूर्ण एवंसराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment