Saturday, April 28, 2018

धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। आरोपी कई प्रकरणों में चल रहा था फरार, टीम ने दिल्ली के होटल में दबिश देकर किया गिरफ्तार। आरोपी पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना अंतर्गत है पंजीबद्ध है दर्जन भर अपराध। भू-माफिया एक ही फ्लैट कई लोगों को बेच करता था धोखाधड़ी।




इन्दौर- दिनांक 28 अप्रेल 2018- शहर के थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा इंदौर शहर के थानों से विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी आरोपियों को पकङने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को  मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना हीरा नगर के अप.क्रं. 21/2018 धारा 420, 467, 468, 120 बी भादवि कें प्रकरण में फरार आरोपी अंकित पिता शरद श्रीवास्तव उम्र 33 साल निवासी आर एच 19 क्लासिक पालीवाल सिटी पलासिया इंदौर विगत सात माह से फरार चल रहा है, जो कि दिल्ली में रहकर फरारी काट रहा था। उपरोक्त आरोपी की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया जिसने कनॉट पैलेस दिल्ली में स्थित होटल पॉल्म ग्रीन के कमरे मे दबिश देकर फरार ईनामी आरोपी अंकित श्रीवास्तव को धरदबोचा। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर संबंधित थाने हीरानगर पुलिस के सुपुर्द किया गया जहां आरोपी से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है, एवं उसने बरकतउल्ला युनिवर्सिटी भोपाल से बी.काम.तक पढाई की है। ग्रेजुएशन करने के बाद आरोपी मौसाजी के लङके संदीप श्रीवास्तव के साथ प्रोपर्टी ब्रोकर का काम करने लगा जिसमें उनलोगो का बिजनेस पार्टनर अमन सहगल भी था। आरोपी अंकित ने, पार्टनर संदीप श्रीवास्तव एवं अमन के साथ मिलकर वर्ष 2008 मे  चिकित्सक नगर में क्लासिक विला के नाम से, बीना नगर बाम्बे हास्पिटल के सामने क्लासिक मेंसन के नाम से, तथा गणेशपुरी खजराना में क्लासिक हिल्स के नाम से, फ्लेट की मल्टी के प्रोजेक्ट शुरू किए थें। उपरोक्त आरोपियों ने अपने प्रोजेक्ट की बिल्डिंग के एक ही फ्लेट दो अलग अलग लोगों को बेच दिये थे जिसके परिपेक्ष्य में थाना खजराना में आरोपियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज हुई थी जिसमे अमन सहगल जेल में है। आरोपी अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि उसने पवन नांरग से वर्ष 2015 में 10 लाख रूपए 03 प्रतिशत की दर से ब्याज पर लिए थे जिसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट फुल पेमेंट गाइड लाईन बेल्यू से एग्रीमेंट किया था उक्त उधार ली गई राशी का उसने वर्ष 2016 जनवरी तक ब्याज भी दिया था किंतु इसके बाद थाना हीरानगर में अंकित तथा अमन के विरूध्द अपराध पंजीबध्द हो जाने से अमन जेल चला गया था, आरोपी अंकित फरार हो गया था, तथा बाद में मई 2016 में थाना हीरानगर में पेश हो गया था, जहां वह से जेल चला गया था, बाद अगस्त 2016 में उसकी जमानत हो गई थी। आरोपी इस प्रकरण में भी दिल्ली रहकर फरारी काट रहा था। आरोपी दिल्ली  में 01 माह रूका जहां पर प्रतिदिन 200/- खाना खाने का भुगतान करता था और 1500/- प्रतिदिन रूकने के हिसाब से देता था जब भी वह घर आता था तो एक बार में 50 हजार रूपए घर से ले जाता था क्योकि उसके बैंक के सारे खाते पुलिस द्वारा सीज करा दिये गये थे उसकी बहन की शादी जी.टी कनाट रोड से हो रही थी जहां के होटल से वह पकड़ा गया। आरोपी थाना खजराना के अप.क्रं. 682/17 धारा 420, 467, 468,120 बी भादवि के अपराध मे भी पूर्व से ही फरार चल रहा था जिसके संबंध में थाना खजराना द्वारा भी अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। आरोपी अंकित के विरूद्ध थाना हीरा नगर, विजयनगर, एमआईजी व थाना खजराना क्षेत्र में पूर्व में ही विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी के कुल 12 अपराध पंजीबद्ध हैं। थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा फरार ईनामी आरोपी की पतारसी कर आरोपी अंकित पिता शरद श्रीवास्तव उम्र 33 साल निवासी आर एच 19 क्लासिक पालीवाल सिटी पलासिया इंदौर को दिल्ली से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया है।


No comments:

Post a Comment