इन्दौर-दिनांक
29 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 27 आरोपियो
तथा पश्चिम क्षेत्र में 53 आरोपियों,
इस
प्रकार कुल 80 अपराधियों
एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 28 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 32 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अप्रेल 2018 को
01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 32
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रेल 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट के सामने देवास नाका से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोविन्द पिता हमीर डगोरिया, रवि
पिता विकास तामरे तथा त्रिलोकचंद पिता रघुनाथ बड़ोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 28 अप्रेल 2018 को 16.35 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रिज के नीचे सांई मंदिर के पास से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुये मिलें, 9/3 नंदा नगर इंदौर निवासी राजा पिता नरेश
पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 28 अप्रेल 2018 को 14.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 751/8 नंदा नगर इंदौर निवासी संदीप पिता दौलतसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 20.00 बजें, फुडलेण्ड
चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 226 आईडीए कालोनी
तुलसी नगर इंदौर निवासी नरेश पिता मांगीलाल सरोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके
कब्जे से एक खुफरी जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 21.00 बजें, तलावली
चांदा पेट्रोल पंप के पास एबी रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
14
तलावली चांदा इंदौर निवासी सचिन उर्फ बंटी पिता गोपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 12 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्नथाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 अप्रेल 2018 को
07 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 46
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
29 अप्रेल 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास एवं राजा पेट्रोल पंप के पास
से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गीता पैलेस सन्नी गार्डन के पास इंदौर
निवासी जिसान खान पिता हफीज खान तथा 336 शिवाजी नगर मालवा मिल इंदौर निवासी
राजा पिता रमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4000
रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 28 अप्रेल 2018 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
एम-85
दिग्विजय मल्टी अहीरखेड़ी इंदौर निवासी करण पिता रामू उर्फ लक्ष्मण चौहान, एम
ब्लाक तेजपुर गड़बड़ी इंदौर निवासी अक्षय उर्फ बारीक पिता सुरेश तथा कार्तिक पिता
टोपलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 12.00 बजें, ग्राम
बघाना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बघाना
इंदौर निवासी राजा उर्फ राजकुमार पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 18.50 बजें, नाहरखेड़ी
मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम नाहर
खोदरा निवासी श्यामलाल पिता बाबू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28
अप्रेल 2018 को 20.30 बजें, ग्राम
विरगौदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम विरगौदा
निवासी हैदर शाह पिताअकबर शाह तथा युनूस शाह पिता हैदर शाह निवासी सदर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4900 रू. कीमत की 80 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
28 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अर्जुनपुरा मल्टी आम रोड़ एवं जोशी मोहल्ला रोड़ पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से
शराब का सेवन करते हुये मिलें, रविदासपुरा इंदौर निवासी रोहित पिता
दयाराम रत्नाकर एवं 123/4 भागीरथपुरा इंदौर निवासी राकेश पिता
भागीरथ रामावत को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 29 अप्रेल 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
28 अप्रेल 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रामबली नगर डीपी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
2/1शंकरगंज
जिन्सी इंदौर निवासी नीलेश उर्फ नीलू पिता जयंत मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment