Monday, March 19, 2018

गुम हुए मोबाइल से WAY to SMS द्वारा अश्लील मैसेज भेजने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,


    
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं एक प्राईवेट कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत्‌ हूं, मेरे मोबाईल नंबर पर कोई अज्ञात मोबाईल धारक, नंबर 7828549032 और 8516908563 सें लगातार अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक हेमन्त पिता लक्ष्मीचरणकोरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम अकाहा पोस्ट लकरगवां तहसील उचेहरा जिला सतना हाल मुकाम 526 बडी ग्वालटोली इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया है।
टीम द्वारा जांच करने पर मोबाईल नंबर 7828549032 विनित तिवारी पिता ब्रजेद्गा तिवारी निवासी छोटी ग्वालटोली इंदौर के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाया गया, जिस पर विनित तिवारी सें पूछताछ करने पर विनित नें बताया कि उक्त सीम/मोबाईल गुम चुका है और मेरे द्वारा सीम बंद नही कराई गई थी। टीम द्वारा विस्तृत जांच करने पर उक्त मोबाईल नंबर 7828549032 हेमन्त कोरी की पत्नी द्वारा उक्त मोबाईल उपयोग करना पाया गया, जिसे कार्यालय सें कॉल कर क्राईम ब्रांच व्ही केयर फॉर यू इंदौर में मोबाईल जमा करने हेतु बुलाया गया, तो अनावेदक हेमन्त कोरी की पत्नि द्वारा क्राईम ब्रांच व्ही केयर फॉर यू इंदौर के डर सें घटना में उपयोग किया गया मोबाईल /सीम फेक दिया जाना बताया।
टीम द्वारा अनावेदक हेमन्त कोरी से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि वह सतना का निवासी है और इंदौर में रह कर गीता भवन इंदौर में कम्प्युटर रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता है। पूर्व में आवेदिका द्वाराउक्त कम्प्यूटर सेंटर पर अपना लेपटाप रिपेयर के लिए दिया था, जहां पर आवेदिका की डिटेल उपलब्ध थी। हेमन्त कोरी द्वारा आवेदिका सें पहले व्हाट्‌अप पर लेपटाप संबंधित मैसेज किये थे, फिर गुडनाईट/गुडमोर्निग मैसेज किए जिसे आवेदिका नें इग्नोर कर दिया तो, हेमन्त द्वारा WAY to SMS की मदद सें काफी अश्लील मैसेजेस्‌ आवेदिका को किये गये।



No comments:

Post a Comment