इन्दौर - दिनांक 19 मार्च 2018- शहर में इन्दौर से महू, पीथमपुर मनावर की ओर जाने वाली उप नगरीय बसों में महिलाओं की सीटों पर पुरूषों द्वारा बैठ जाना तथा बस चालक/परिचालक/बस सवारियों द्वारा कमेन्ट करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी । महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों को दृष्टिगत रखते हुये, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में श्री प्रदीप सिंह चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात के मार्गदर्शन में पूर्वी क्षेत्र में श्री बसंत कौल उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-1, इन्दौर एवं पश्चिम क्षेत्र में श्री आर.पी. चैबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात जोन-4 के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई । जिनके द्वारा व्हाईट चर्च, नवलखा, भंवरकुआ और राजीव प्रतिमा पर उप नगरी बसों की आकस्मिक चैकिंग करवाई गई ।
चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बस चालकों के दस्तावेज, गाडी के वैध पेपर, परमिट बीमा, वाहन चालकों/परिचालको की वर्दी, ओव्हर लोड आदि चेक किया गया ।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं महिलाओं की सुरक्षित सीटों पर अन्य सवारी को बैठाने आदि गलती करने वाले वाले 53 बसांे पर दण्डात्मक कार्यवाही की गई ।
वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई कि महिला सुरक्षा एवं अधिकार को लेकर कोई कौताही नही बरती जाये अन्यथा उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment