Thursday, February 15, 2018

सगाई से मना करने पर बहन की सहेली को परेशान करनें वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मै जोबाट जिला धार की रहनें वाली हुं और इंदौर मे रहकर कॉलेज मे पढाई कर रही हुं। मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा परेशान व व्हाट्‌सअप पर काफी अश्लील मैसेज भेज रहा है व गाली गलौज कर रहा है।

                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीमद्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक चिराग पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 25 साल निवासी म न. 896 वार्ड नंबर 10 जैन मंदिर के पास सुवासना मंडी जिला मंदसौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक चिराग जैन द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि मेरी सगाई आवेदिका से होने वाली थी किन्तू किसी कारणवश आवेदिका ने सगाई करने से मना कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए मेरे द्वारा व्हाट्‌सअप मैसेज किये गयें। साथ ही अनावेदक ने बताया कि आनावेदक ने बताया कि आवेदिका मेरे मामा की लडकी की सहेली है जिससे मेरी जान पहचान हुई जिसके बाद हम लोगो ने रिश्ता आवेदिका के घर भेजा था। किंतु आवेदिका ने सगाई करने से मना कर दिया था। उक्त सिम को अनावेदक चिराग जैन द्वारा गुमना बताया व मोबाईल जब्त कर थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है।


No comments:

Post a Comment