Thursday, February 15, 2018

मोबाईल चोरी करने वाला शातिर मोबाईल चोर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018- शहर मे बढ़ रही मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी गये मोबाईल फोनों की पतासाजी कर उन्हें बरामद कर आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश देकर लगाया गया।

उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इंदौर शहर में हो रहे मोबाईल चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुद्गा लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु मुखबिर मामूर किये। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिरसे सूचना मिली थी कि तेजाजीनगर आवेरब्रिज के पास एक व्यक्ति चोरी किया हुआ एपल कम्पनी का मोबाईल बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के मोबाइल सहित पकड़ा जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम राहुल पिता हरिओम पटेल उम्र 26 साल निवासी सरकारी स्कूल के सामने तेजाजी नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि तेजाजी नगर ब्रिज के पास खण्डवा रोड पर उसकी मोबाइल की दुकान है, आरोपी ने बताया कि 6-7 महीने पहले पिगडम्बर राऊ में उसने महिला के पर्स से एप्पल कम्पनी का महंगा मोबाइल चोरी किया था। आरोपी ने खुद के चलाने के लिये एप्पल कम्पनी का मोबाईल चोरी किया था लेकिन मोबाईल का लॉक नही खुला तो उपयोग ना कर पाने के कारण वह उसे बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लॉक ना खुलने के कारण आरोपी उपरोक्त मोबाईल को बेच नहीं सका। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य मोबाईल चोरी की वारदातों मे पुछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment