Thursday, February 15, 2018

अवैध रुप से 02 किलो 300 ग्राम गांजे सहित दो बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोखत एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अवधेष गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी व्दारा थाना क्षैत्रो मे ऐसे सभी बदमाशो पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 15.02.18 को थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला निवासी मुखर्जी नगर व उसका लड़का  मोनू गांजा लिये हुऐ बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा उनि प्रकाशचन्द डाबर,आर. राजकुमार, आर. सौरभ, आर. भुपेन्द्र, आर. सुरेन्द्र व आऱ. दिलीप की टीम बनाकर, मुखबिर सूचना पर तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम व्दारा मुखर्जी नगर मे पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति हाथ मे एक थैला लिये हुऐ घूमते मिले जिन्हे टीम व्दारा पकड़ा गया आरोपियो के हाथ मे मिले थैले की तलाशी लेते इनके पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया। गांजा जप्त कर दोनो आरोपी 1- रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला निवासी 95/1 मुखर्जी नगर तथा 2-  मोनू पिता रमेश शुक्ला 24 साल निवासी 95/1 मुखर्जी नगर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment