Thursday, February 15, 2018

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गुण्डा अभियान के अन्तर्गत 08 बदमाशो को पकड़कर, उनके विरूद्ध की गयी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व आबाकरी एक्ट की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा क्षेत्र में गुण्डे/बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री अवधेष गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व्दारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुण्डों व बदमाशों को पकड़ने व सखती से कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को दिये गये थे।

उक्त निर्देश केपालन मे आज दिनांक 15.02.18 को थाना बाणगंग क्षैत्र मे गुण्डा अभियान चलाकर 08 बदमाशो को पकड़ा गया, जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास करना, लूट करना, वसूली करना मरापीट करने जैसे विभिन्न धाराओ सहित कई अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गये बदमाशो मे 1- रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला  निवासी 95/1 मुखर्जी नगर 2- मोनू पिता रमेश शुक्ला 24 साल निवासी 95/1 मुखर्जी नगर से अवैध गांजा पकड़ा गया जिस पर से दोनो बदमाशो पर धारा एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। बदमाश 1- रमेश पिता लक्ष्मण धारवे जाति भिलाला 26 साल निवासी ग्राम डेहर थाना निसरपुर जिला धार हाल588/13 शिवकण्ड नगर इन्दौर 2- लोकेश पिता नानूराम चौधरी 24 साल निवासी 154 भवानी नगर, इन्दौर से धारादार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई तथा बदमाश मोहित उर्फ लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल उम्र 36 साल नि. 46 पेनजान कालोनी इन्दौर से जहरीली शराब जप्त होने से धारा 49 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं शेष बदमाशो 1- आकाश उर्फ मौनी पिता अनिल भाटी 23साल निवासी 781 भागीरथपुरा इन्दौर  2- शुभम उर्फ बाबा पिता संजय जाटव 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर इन्दौर3- नितीन पिता कुन्दलाल बचाने 21 साल निवासी 1340  भागीरथपुरा इन्दौर पर वैधानिक प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई ।


No comments:

Post a Comment