इन्दौर-दिनांक
15 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की
गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने
हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी
क्राइम ब्रांच अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित
निर्देश दिये।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर थाना-पलासिया पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए
बडी ग्वालटोली इंदौर से महिला आरोपिया रोशनी पति राजू कोरी उम्र35 निवासी बडी
ग्वालटोली इन्दौर को अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे की बिक्री करते हुये पकड़ा
गया। महिला आरोपिया से लगभग दो किलों गांजा पुलिस टीम ने जप्त किया है। आरोपिया
अपने घर से गांजे की बिक्री किया करती थी तथा व्यापारिक उद्देद्गय से गांजे को
लाकर शहर के नवयुवको को पुड़िया बना-बनाकर 100-150 रूपये में बेचती थी। उक्त महिला
आरोपिया रोशनीबाई के विरूध्द थाना-पलासिया में एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 08/20 के
अंतर्गत अपराध क्र 26/18 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
महिला आरोपिया रोशनी बाई से पूछतांछ पर ज्ञात
हुआ कि वह पूर्व में भी अवैध रूप से माद्क पदार्थ बेंचते हुए पकडी जा चुकी है।
आरोपिया रोशनीबाई से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है। वह अवैध माद्क
पदार्थ (गांजा) कहां से खरादकर लाती थी इस संबंध में पूछताछ की जाकर संलिप्त
आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी। आरोपिया का पति ऑटो रिक्शा चलाता है तथा आरोपिया
का देवर पवन पिता चंगीराम निवासी बडी ग्वालटोली भी आपराधिक पृवत्ति का है जिसे
वर्तमान में थाना पलासिया द्वारा कार्यवाही करते हुये जिलाबदर किया गया है।
आरोपिया करीब विगतएक वर्ष से गांजा बेचने का काम कर रही है। आरोपिया के पति राजू
का भी थाना पलासिया में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है ।
No comments:
Post a Comment