Monday, January 15, 2018

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर- दिनांक 15 जनवरी 2018- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 15.01.18 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सेवा निवृत्त मेजर जनरल, डॉ. वी.एस.कार्णिक के साथ संवाद किया गया।

       डॉ. वी.एस. कार्णिक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-


                भारतीय सेना दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम में डॉ. वी.एस. कार्णिक द्वारा शहर के विकास में पुलिस का योगदान सराहनीय है कहते हुए, इन्दौर शहर मे सुरक्षा के संदर्भ में बातचीत की गयी। इन्दौर शहर के विस्तार के साथ यातायात सुरक्षा अहम है, जिस पर इन्दौर पुलिस अपना काम कर रही है। आम नागरिकों को कई मामलों में जागरूक करने की जरूरत है, जिससे सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलें।

                मध्य प्रदेश में पुलिसिंग के माध्यम से आम जनता को जोड़ते हुए, विकास के मुद्‌दे पर चर्चा करने हेतु बेहतर कदम उठाया है, इन्दौर में ''संवाद'' कार्यक्रम इसका बेहतर उदाहरण है। पुलिस ने आम जनता को कानून, यातायात, अपराध नियत्रंण तथा अमन शांति के क्षेत्र में न केवल जागरूकबनाया बल्कि उन्हे प्रोत्साहित भी किया है, उक्त विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. कार्णिक द्वारा कहा कि, इन्दौर पुलिस ने शहर के सौंदर्यीकरण और महिलाओं की सुरक्षा को नई तकनीक से जोड़कर, शहर को सुरक्षित बनाने एवं उसकी उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी डॉ. डॉ. वी.एस. कार्णिक के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. कार्णिक का स्वागत करते हुए, भारतीय सेना दिवस के अवसर पर उन्हे बधाई देते हुए, इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


No comments:

Post a Comment