इन्दौर-दिनांक
15 जनवरी 2018- शहर मे मोबाइल चोरी व नकबजनी जैसी
घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी
मिश्र द्वारा द्वारा दियें गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-1 श्री
धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना
रावजी बाजार द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरों को 19 चोरी के मोबाइल
सहित पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण
हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री बसंत कुमार मिश्रा द्वारा मोबाईल
चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वालों आरोपियों का पता लगाने हेतु मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर व संदिग्धो पर कड़ी निगरानी
हेतु थाने पर निर्देशित किया गया था। पुलिस थाना रावजी बाजार पर दिनांक 14.01.18
को
मुखबीर द्वारासूचना प्राप्त हुई कि
दो व्यक्ति बालनिकेतन
स्कूल नाले के पास पगनीश पागा पर खडे
होकर महंगे मोबाईल सस्ते दाम मे बेचने कि
बात कर रहे है, जो मोबाईल वह बेच रहे है उनके चोरी के
मोबाईल होने की शंका है। उक्त सूचना पर
तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, दोनो संदग्धि व्यक्तियो
को पकडा गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1. जावेद पिता
अब्दुल रफीक उम्र 30 साल निवासी 8 नूरी कालोनी
इन्दौर तथा 2. माजिद पिता मो. सिद्विक उम्र 25 साल
निवासी 125 नूरी कालोनी
इन्दौर हाल विजय पैलेस नाले के पास इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से कुल 19 मोबाईल कीमत करीब 150000 रुपये के जप्त किए गये है। आरोपियान से
चोरी किए गए मोबाईल के बारे मे पूंछताछ करने पर, इन्होने बताया
कि दोनो ही आटो रिक्शा चलाते है। इन दोनों के द्वारा माणिकबाग रोड, मूसाखेडी,
पलासिया,
सरवटे,
कलेक्ट्रेट
के पास, शादी समारोह मे जुलूस रैली आदि जैसे भीड भाड़ वाली जगहों पर
घुस कर लोगो के जेब से मोबाईल चुरा लेते
थे। दोनों ने बताया कि वह मोबाइल चुराने काम पिछले 2-3 साल से कर रहे
है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे
अन्यवारदातों व मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment