इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 70
आरोपियों, इस प्रकार कुल 118 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 87 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15
जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 87
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 21.45
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के राहुल गांधीनगर
इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भीम
पिता गोपाल राठौर, रवि पिता भैरूलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते
बरामद किये गये।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 20.00 बजे,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर के पीछे खालीमैदान इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता सरदार सिंह, प्रमोद
पिता रामलाल अहिरवार, रामकिशन पिता गोविंद अहिरवार, जितेंद्र
पिता सज्जनलाल मालविय, प्रकाश
पिता भगवानदास उदासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2400 नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 21.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मगंलसिटी के पीछे मैदान इंदौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अर्पित सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 03 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
08
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को शहर में
अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के
बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15
जनवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 81
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऐं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 16.00
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदेश किराना दुकान के सामनें
चितावद काकड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
राजेश
पितारमेश साहू, सावन पिता बद्री गोयल, अशोक पिता रमेश
फुलवानी, दिलीप पिता कैलाश सवनेर, कपिल पिता सीताराम बकावलें को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080
रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 कों 17.50
बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अर्जुनपुरा मल्टी के पास इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 418 सेक्टर ई राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मत
पिता भगवतीलाल कुमरावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से सटटा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 23.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्चा कब्रिस्तान के पीछे सुनसान
दिवार के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 37/7
शकंरबाग इंदौर निवासी पप्पू पिता धरमचंद्र खटिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब
जप्त कीगयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटिया ट्रेडर्स के पास सिमरोल रोड
मंहू इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, बाजार चौक
सिमरोल इंदौर निवासी जाकीर पिता आजाद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2018 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला झोनल कार्यालय के सामनें
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 489 एम जी रोड
इन्दौर निवासी विकास पिता नंदराम कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट
के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment