Tuesday, January 16, 2018

पुलिस की डायल-100 टीम द्वारा फिर बचाई एक जान


इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में  दिनांक 15-01-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इन्दौर थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी हालत गम्भीर है तथा नजदीकी 108 व्यस्त है।  

उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना सांवेर के डायल-100 वाहन (एफआरव्ही-36) की पुलिस टीम व्दारा तत्काल मौके पर पहुँचकर पीडित महिला को परिजनों के साथ डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल एमवायएच में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। महिला ने किसी अज्ञात कारणों से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस प्रकार पुलिस की तत्परता से युवती की जान बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस थाना सांवेर द्वारा उक्त प्रकरण की अग्रिम जाँच की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment