इन्दौर-दिनांक
16 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो
की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश
लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री
मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध
गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना
प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।
उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही
के दौरान पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15.01.18 को मुखबिर से
प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत हनुमान बावडी मंदिर के पीछे खाली
जगह पर स्कीम न 78 से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को
सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें, बिट्टु उर्फ लक्ष्मीकांत पिता
रामेश्वर नावेरिया को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया,
दो
सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत
जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा
कल दिनांक 15.01.18 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रान्तर्गत दरगाह ग्राउंड खजराना से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे नशा करते
हुए मिलें धार ताज नगर कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मो.हुसैन पिता हाजी अब्दुल को
पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके पास से पृथक-पृथक गांजा पीने की एक-एक चिलम, व
गांजे की पुड़िया व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत
जप्त कर, दोनों अरोपियों के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट
के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की
ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment