Tuesday, January 16, 2018

अवैध रूप से गांजे की बिक्री करने वालें दो आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपी जिला धार से लाकर इंदौर शहर में सप्लाई करते थे गांजा


इन्दौर-दिनांक 15 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रॉच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करनें वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिये पुलिस टीम का गठन कर निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों के बारे मे सूचनायें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर आरोंपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायें। इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में ट्रॉसपोर्ट नगर देशी कलाली की तरफ से एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर आने वाला है, उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल पिता शेरसिंह उम्र 32 साल नि. अंजनबेडा मनावर जिला धार को एक काले रंग की स्प्लेडंर मोटर सायकल क्र. एम.पी. 09 जे.एच. 1233 के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी कमल अपनी पीठ पर काले रंग का बैंग टॉगे हुये था, जिसकी तलाशी लेने पर करीब एक किलो दो सौ ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह बैग मे जो गांजा है जिसकी सप्लाई देने वह इंदौर आया था। आरोपी से गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही थाना भंवरकुआ द्वारा मौके पर की गई। आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह खेती का कार्य करता हैं खेती पर्याप्त नही होने के कारण वह मजदूरी भी करता हैं। करीब दो वर्ष पूर्व भानपुरा गॉव में निवासी, आरोपी के मामा ससुर के लड़के जगदीश ने, इसकी दोस्तीधनोरा के रहने वाले प्रकाश से कराई थी। आरोपी कमल ने प्रकाश को बताया था कि मेरी गांजा बेचने वालो से पहचान है अगर जरुरत पडे तो बताना। इसके बाद कमल प्रकाश से गॉजा लेकर इंदौर सप्लाई करने लगा। प्रकाश ने बाद में कमल की पहचान लक्ष्मण बेडीपुरा से भी करवाई थी जो स्वयं गांजा सप्लाय करता था इसके बाद आरोपी कमल, प्रकाश व लक्ष्मण से गॉजा खरीदकर इंदौर के चंदन नगर भंवरकुआ आजाद नगर आदि जगहों पर सम्पर्क कर सप्लाय करने लगा। आरोपी कमल, प्रकाश व लक्ष्मण से 2 हजार रुपये किलो मे गॉजा खरीदकर लाता था एवं इंदौर मे 5-6 हजार रुपये किलो मे बेच देता था।
         इसी प्रकार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना चंदन नगर क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन किये जाने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त होने पर क्राईम ब्रॉच टीम को तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना चदंन नगर के साथ कार्यवाही करतें हुए सिरपुर तालाब के पास देशी कलाली के सामने पहुंचने पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल न. एम.पी.09 एम.एच. 3246 पर एक सफेद निले रंग की रामा फास्फेट लिखी बोरी मे कुछ सामान बांधे हुए बैठा था, जिसे घेराबंदी कर पकडा और उसकानाम पता पुछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण जर्मन पिता गंगाराम जर्मन जाति भिलाला उम्र 21 साल नि. बोहारला बेयडीपुरा थाना मनावर जिला धार का होना बताया। लक्ष्मण से बोरी के अंदर क्या समान है? पूछने पर वह इधर उधर की बाते करने लगा बाद बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर अवैध गांजा होना पाया गया। आरोपी लक्ष्मण से करीब 1 किलो 9 सौ ग्राम अवैध गॉजा जप्त किया जाकर थाना चंदन नगर द्वारा मौके पर कार्यवाही कर आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी लक्ष्मण से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने दोस्त प्रकाश के जरिये भानपुरा मनावर के रहने वाले रमेश से गॉजा खरीदकर करीब दो वर्षो से इंदौर के चंदन नगर, भवरकुआ, खुडैल खजराना क्षेत्र मे अवैध गॉजा सप्लाय कर रहा हूं।

आरोपीयो से इंदौर शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, यह लोग अवैध मादक पदार्थ कहॉ-कहॉ खरीदी बिक्री करते है? आदि के संबंध में पूछताछ कर अन्य संलिप्त आरोपियों के विरू़द्ध भी सखत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


No comments:

Post a Comment