Sunday, January 21, 2018

अवैध मादक पदार्थों की तस्कर महिला, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपिया के कब्जे से 2,50,000/- रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर बरामद।



इन्दौर- दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों व तस्करों तथा इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा एक महिला आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं1
  पुलिस थाना चंदन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गणेश नगर की रहने वाली सलमा नाम की महिला अपने पास कपड़े की थैली में ब्राउन शुगर लेकर बैचने के लिये जिला अस्पताल के मेनगेट के पास धार रोड़ इंदौर पर किसी को डिलेवरी देने के लिये खडी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की महिला जिला अस्पताल मेनगेट के पास धार रोड़ इंदौर पर खडी दिखी जिसके हाथ में थैली थी। महिला पुलिस टीम को देखकर भागने लगी जिसे महिला बल की मदद से पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सलमा बी पति गुलाम मोहम्मद निवासी खजराना हाल गणेश नगर इंदौर का होना बताया। जिसके हाथ में ली हुई थैली चेक करने पर थैली में कागज की 11 नग पुडिया मिली जिन्हे खोलकर चेक करने पर ब्राउन शुगर पावडर होना पाया। पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सलमा बी के कब्जे से 11 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में  2,50,000/-रूपये कीमत का जप्त कर  आरोपियों के विरूध्द  8/21 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।  महिला आरोपी सलमा बी इंदौर शहर की कुख्यात मादक प्रदार्थ तस्कर है जो पूर्व में खजराना में निवासरत रही है जिसके विरूध्द थाना खजराना इंदौर में मादक प्रदार्थ तस्करी के कई प्रकरण पंजीबध्द हो चुके है। सलमा के विरूध्द कुल एक दर्जन के करीब अपराध इंदौर शहर में पंजीबध्द है।  
   उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.अशरफ अली अंसारी , उनि. हरेन्द्र सिंह यादव, उनि. अक्षय खडिया, प्रआर. राकेश सिंह , प्रआर. अनिता डामोर आर. आरिफ खान, आर. संजीव शर्मा की सराहनीय व महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment