इन्दौर-दिनांक
21 जनवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र शहर इंदौर द्वारा
चलाए जा रहे अवैध माद्क पदार्थ के विक्रय करने वाले आरोपियों कि धरपकड हेतु पुलिस
अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था जो अति. पुलिस
अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच निरी. अनिल सिंह चौहान को इस दिशा
में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये थे। जो क्राइम ब्रांच एवं
थाना सिमरोल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक
20.01.18 को शनि मंदिर के सामने सिमरोल थाना क्षेत्र मे आरोपी चेतराम पिता रतनलाल मीणा
निवासी बाई ग्राम सिमरोल को उसकी दुकान के सामने गांजा बेंचते हुए पकडा गया। जिसके
कब्जे से अवैध गांजे की पुडियां जप्त की गयी है।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी
अपनी दुकान के सामने अवैध रूप से गांज रखकर गांजे की पुडियां बनाकर बेंचता था।
आरोपी चेतराम पिता रतनलाल मीणा नि.वाई ग्राम सिमरोल के विरूध्द थाना सिमरोल में
एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी चेतराम से पुलिस द्वारा
पूछताछ की जा रही है, कि वह यह माद्क पदार्थ कहां से लाता है। आरोपी
द्वारा अवैध माद्क पदार्थ बेचकर युवा पीडी को नशे की लत में डालकर, नशा
करने वालो द्वारा शहर में अपराध घटित करने वालो पर पुलिस द्वारा की गई उक्त
कार्यवाही से अंकुश लगेगा। साथ ही गिरफ्तार शुदा व्यक्ति से पूछताछ पर बडे पैमाने
पर अवैध माद्क पदार्थ बेंचने वालो का खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment