Sunday, January 21, 2018

थाना-एम.आई.जी. क्षेत्र से अवैध ब्राऊन शुगर के साथ बदमाश क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौरशहर व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
जिस पर क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना एम.आई.जी. द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर से अवैध रुप से ब्राउन शुगर की बिक्री व सेवन करने वाले आरोपी आनंद पिता अयोध्या प्रसाद यादव, उम्र-39 साल, निवासी- 39 शिवशक्ति नगर, इन्दौर को पकडा । आरोपी के 02 भाई है, जिनका नाम राजेन्द्र यादव व हेमन्त यादव है । हेमन्त यादव प्रोपर्टी का काम करता है, जो कि परदेशीपुरा का कुखयात गुंडा व इस पर कई प्रकरण पंजीबद्ध है ।

आरोपी ने पुछतांछ में बताया कि वह करीब 02-03 वर्ष से ब्राउन शुगर का सेवन कर रहा है । आरोपी की दोस्ती अनिल नाम के लडके से ब्राउन शुगर पीते समय हुई थी जिसने आरोपी को भाऊ नाम के व्यक्ति से मिलवाया था। आरोपी 350/-रूपये प्रति नगकी दर से ब्राउन शुगरकी पुडीया खरीदता है। आरोपी कुछ पुडीया पी जाता है व कुछ पुडिया को 500/- रूपये की दर से अपने खास मित्रों को पीने के लिए बेंच देता हैं। आरोपी आस्था टाकीज के पास थाना-एम.आय.जी. क्षेत्र में ब्राउन शुगर अवैध रुप से बेच रहा था तभी क्राईम ब्रांच व थाना-एम.आय.जी. की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकडा व उसके पास से ब्राउन शुगर की 04 पुडिया जप्त की। जिस पर आरोपी के विरूध्द थाना-एम.आई.जी. में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment