इन्दौर-दिनांक
22 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 जनवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 53
आरोपियों, इस प्रकार कुल 66 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 21 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 51 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 51
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 कों 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
रूस्तम का बगीचा अहिर भवन के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, गोलू उर्फ संदीप पिता सुदेश पाटिल, संजय
पिता भगवानदास, किशोर पिता पांडुराम दरगुड को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वाराकल दिनांक 21
जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूनगर और अनिल नगर दरगाह
वाली गली के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
बलवीर
पिता बाबूलाल जाटव, भैय्यालाल पिता मगंलसिंह, लखन
पिता किशन जाटव, विरेंद्र पिता बाबूलाल, चदंन पिता
बाबूलाल, धर्मेंद्र पिता शिवचरण अहिजन और बबलू पिता मुन्नालाल फूलमाली,
रमेश
पिता किशनलाल, मौसम पिता लक्ष्मीनारायण, राजू
पिता गजराज सिंह, राजेश पिता अमरसिंह राठौर, मुकेश
पिता लीलाधर कोष्ठी, नीलम पिता आलमचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बिज्जुखेडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बिज्जुखेडी इन्दौर निवासी श्याम पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना
इन्दौर निवासी अम्बाराम पिता सेवाराम और कृष्णाबाई पति सुनील तमाप और चमार मोहल्ला
इन्दौर निवासी दीप पति किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु
अनमोल ढाबा देवास बायपास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अरूण
पिता बेचान खोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वीर
सांवरकर मार्केट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शनि
मंदिर के पास रावजी बाजार इंदौर निवासी गोपाल पिता बाबूराव कोपकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 21 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 43 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 जनवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी तथा 43
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 जनवरी 2018-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 21 जनवरी 2018 कों मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, गणेश पिता मोतीराम मोरे, रमेश पिता मदन
मनावर, वलीराम पिता कन्हैय्यालाल, विक्की पिता कैलाश गौड, मनीष
पिता रामसिंह शिवलें और विजय पिता मोतीलाल पगारे, मिथुन पिता माणक
सोलंकी, संजय पिता शांतिलाल मंसारे, विरजु पिता जग्गु गागडें और किशोर पिता
अशोक प्रधान, जुती पिता फुलचंद, पकंज पिता
शिवराम खराडे, राजेश पिता ओंमकार, सुनी पिता दशरथ
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 कों 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम
दतोदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अर्जुन
पिता श्याम, दिनेश पिता नानु माली, परसराम पिता
कन्हैय्यालाल, मोहन पिता छोगालाल, उमराव पिता
कन्हैय्यालाल को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 जनवरी 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21
जनवरी 2018 को 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
मंदिर के पास उमरिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मस्जिद
के सामनें वाली गली गांगलाखेडी बडगोंदा इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता श्रीराम
बहादुर राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 जनवरी 2018 को 20.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महांकाल के ढाबे के सामनें एबी रोड
मांगलिया थाना क्षिप्रा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कुदंन
पिता पर्वतसिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1580
रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment