Monday, January 22, 2018

पुलिस की डायल-100 टीम द्वारा घर से गुम हुए बच्चें को परिजनों से मिलाया


इन्दौर-दिनांक 22 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आमनागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 21-01-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इन्दौर के पुलिस थाना खुडैल क्षेत्रांतर्गत गांव बावल्या खुर्द मेन रोड चाय की दुकान के पास 8 साल का बच्चा मिला है, जो अपने बारे मे कुछ भी नही बता पा रहा है।  
उक्त सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस थाना खुडैल के डायल-100 वाहन (एफआरव्ही-40) की पुलिस टीम को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। एफआरवी स्टाफ ने मौके पर पहुचकर बताया कि बच्चे की उम्र लगभग सात साल है। स्टाफ द्वारा पुछनें पर बच्चें ने अपना पता थाना आजाद नगर के अंतगर्त मुसाखेडी बताया और अपनें माता पिता का पीछा करतें हुए घर से दुर आ गया था। एफआरवी स्टाफ द्वारा बच्चें के परिजनों का पता लगाकर, बच्चें को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।


No comments:

Post a Comment