इन्दौर-दिनांक
10 दिसबंर 2017- श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय भोपाल द्वारा चलाए गए आपरेशन
मुस्कान के तहत, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय के निर्देशन
में सचांलित हो रहें आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा दो नाबालिक
लडकियों कों उनके परिजनों तक पहुचानें में महत्वपुर्ण भुमिका निभाई है। पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम
क्षेत्र जोन-1 श्री धनंजय शाह व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर वसंत कुमार मिश्रा
जी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.12.17 को थाना भंवरकुंआ पुलिस
द्वारा दो नाबालिक लडकियों कों उनके परिजनों तक पहुचानें में महत्वपुर्ण भुमिका
निभाई है
आज
दिनांक को पालदा बीट क्षेत्र में दो नाबालिक लड़कियों को काम की तलाश में भटकते हुए
पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ करने पर एक लड़की ने अपना
नाम कुमारी प्रीति पिता अशोक यादव नि. हनुमान गढ़ी फैजाबाद उतर प्रदेश तथा दूसरी
लड़की द्वारा अपना नाम रिद्धी पिता अशोक यादव निवासी हनुमानगढ़ी फैजाबाद उतरप्रदेश
की होना बताया, उन्होंने बताया कि वे दोनो रिश्ते में सगी
बहनें है। तथा अपने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर काम की तलाश में इंदौर आना
बताया है। जिस पर पुलिस टीम को संदेह होने
पर पुलिस टीम द्वारा गहनता एवं सदभावना पूर्वक पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों
लड़कियाँ रिश्ते में सगी बहनें नहीं है। और ना ही फैजाबाद उत्तर प्रदेश की रहने
वाली है, बल्कि दोनों
महाराष्ट्र में जिला दादर की रहने वाली है। जिसमें कुमारी प्रीति गुप्ता परिवार से
है। तथा कुमारी रिद्धी पंवार परिवार से है। पुलिस टीम द्वारा जिनसे उनके परिवार के
बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पुलिस स्टेशन दादर से संपर्क करने पर उक्त
दोनों लड़कियों के बारे में ज्ञात हुआ कि थाना दादर मुंबई में अपराध धारा 363 भादवि
का दर्ज होकर दिनांक 6.12.17 से दोनों लड़कियाँ अपने घर से बिना बताये चली गई है,
जिनकी
तलाश दादर पुलिस एवं उनके परिजन कर रहे है। जिस पर थाना प्रभारी भंवरकुंआ द्वारा
दादर पुलिस एवं बच्चियों के परिजनों से चर्चा कर उन्हें म.प्र. के इंदौर शहर के
थाना भंवरकुंआ पर दोनों बच्चियों की मिलने की सूचना से अवगतकराया गया है। जिस पर
उनके परिजन एवं दादर पुलिस मुंबई से आज रात्रि में उन्हें लेने के इंदौर रवाना हो
चुके है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवंरकुआ श्री
शिवपाल सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक एम.एल.राहंगड़ाले, सउनि.सुरेश
पटल्या, प्र.आर. जालम सिंह, सुमेर सिंह, अनिल शर्मा,
व
आर. जितेन्द्र, महिला आर. रितु का सराहनीय व महत्वपुर्ण योगदान
रहा ।
No comments:
Post a Comment