Sunday, December 10, 2017

42 करोड के आबकारी घोटाले का फरार मास्टरमाईन्ड सरगना अंद्गा त्रिवेदी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में आरोपी पर 20,000 का ईनाम था घोषित आरोपी जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमैर, दिल्ली, हरिद्वार, देहरादून, अहमदाबाद, मुम्बाई, सिलवासा, उदयपुर आदी शहरो में काट रहा था फरारी


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- शहर में पंजीबद्ध आबकारी घोटाले के आपराधिक प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्रसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह द्वारा क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को आबकारी घोटाले के  फरार अपराधियों की धरपकड़ कर गिरफ्तारी करने के लिए योजनाबद्ध तरीके  से कार्य करने हेतु लगाया।
 उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम रावजी बाजार थाने के अप. क्र. 172/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि में फरार चल रहे ईनामी बदमाश अंश त्रिवेदी पिता स्व. अनिल त्रिवेदी उम्र 21 साल नि. एल.आई.जी. ए/2 जनता कालोनी मंदसौर म.प्र की तलाश करते  हुए पुलिस टीम उदयपुर राजस्थान पहूची। जहां पर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी कुछ दिन से उदयपुर में छुपकर फरारी काट रहा है, उक्त सूचना की सत्यता व फरारी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम उदयपुर राजस्थान के हीतावाला टावर नीयर सेलिब्रेशन माल पहूची, जहा आरोपी अंश त्रिवेदी को हीतावाला टावर मल्टी के नीचे से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया व आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर इंदौर आये। आरोपी से पुछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी प्रकरण पंजीकरण उपरान्त इंदौर से फरार होकर जयपुर, जोधपुर, जैशलमैर, बाडमैर, दिल्ली , हरिव्दार, देहरादुन, अहमदाबाद, बॉम्बे, सिलवासा, उदयपुर, आदि स्थानों पर फारारी काटता रहा। प्रकरण के संबंध में आरोपी अंश त्रिवेदी ने बताया कि वह पार्टनरशीप में शराब दुकान संचालित करता था, कारोबार के चलते उसकी पहचान राजू दशवंत से हुई, वर्ष 2015 के बाद से राजू दशवंत ही पिगडम्बर, सांवेर व धरमपुरी की दुकानों को गैरकानूनी ढंग से संचालित करता था जिसके बदले अंश उसे वित्तीय सहायता करता था। राजू दशवंत ने ही फर्जी चालान पेश कर शासन को करोडों को नुकसान पहूचाया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अंश को अग्रीम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना रावजी बाजर के सुपुर्द किया गया है । फरारी के दौरान अंश त्रिवेदी जिन लोगों के सम्पर्क में रहा व जिनकी मदद लेता रहा उक्त सभी बिन्दूओं के अलावा प्रकरणसंबंधी अन्य सभी बिन्दूओं पर एसआईटी व एसटीएफ जांच में जुटी हुई है, जांच उपरान्त ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। आरोपी अंश त्रिवेदी की  पुलिस रिमाण्ड ली जाकर ओर पुछताछ की जावेगी।

 प्रकरण के अन्य शेष आरोपी की तलाश भी क्राईम ब्रांच इंदौर व्दारा की जा रही है  निकट भविष्य में गिरफ्त में आने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment