Sunday, December 10, 2017

नकबजनी के चार अपराधो का खुलासा करते हुए शातिर चोर आजाद नगर की गिरफ्त में| आरोपियों से करीब 1.5 लाख का माल जप्त नकबजनी के चार अपराधो का खुलासा करते हुए शातिर चोर आजाद नगर की गिरफ्त में| आरोपियों से करीब 1.5 लाख का माल जप्त


इन्दौर-दिनांक 10 दिसबंर 2017- शहर में चोरी व् नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व् आरोपियों को पकड़ने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिए गए| उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है|
पुलिस थाना आजाद नगर की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाओं पर लगातार विशेष नजर रखते हुए शातिर चोर सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरुद्दीन अंसारी उम्र 31 साल निवासी काली पुलिया के पास कटकट पूरा जूनी इंदौर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया| जिसने पूछताछ में थाना आजादनगर क्षेत्र में चार जगह मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया| पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही से थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 440/ 17 धारा 380 457 भादवी का मश्रुका चांदी की छः पायजेब अपराध क्रमांक 461/17 धारा 380, 457 भादवी का मश्रुका सोने की एक 10 तोले की चेन, अपराध क्रमांक 466/17 धारा 380 457भादवी का मश्रुका चांदी के दो पायजेब चांदी के दो कंगन एक चांदी की चेन दो सोने की अंगूठी वह दो चांदी के अंगूठी सोने के बारह मोती, अपराध क्रमांक 471/17 धारा 457, 380 भादवी का मश्रुका सोने के मंगलसूत्र के पेंडल  चांदी की अंगूठी  चांदी के छपाई जब  चांदी की चेन चांदी की बिछिया आरोपी इरशाद की निशानदेही पर जप्त किए गए, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपी सोनू उर्फ इरशाद पर शहर के चंदन नगर थाना पर भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षित, उनि संजू यादव, सउनि संजय भदौरिया, सउनि विक्रम सिंह, आरक्षक विश्वास की महत्वपूर्ण व् सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment