इन्दौर-दिनांक
10 दिसबंर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी
की घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के
निर्देश दिए गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.
युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री
अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच
को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देद्गा दिये गये।
उक्त
निर्देशपर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच इंदौर ने इस प्रकार की वारदातों पर
अंकुश लगाने हेतू अपने मुखबिर मामूर किये व इंदौर शहर व अन्य क्षैत्र मे रोक लगाने
के लिये वाहन चोरो की तलाश की जा रही थी। इसी दरमियान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना पर इंदौर शहर से दो पाहिया वाहन की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य 1. राहुल
पिता भरतगिरी जाति गोस्वामी उम्र 25 साल नि फ्लेट न0 430 रिद्धी अपार्टमेंट राम
कमल रेजीडेन्सी गोमटगिरी इंदौर, 2. अजय पिता रमेश दुबे उम्र 19 साल नि
फ्लेट न0 210 हरिओम अपार्टमेंट राम कमल रेसीडेन्सी गोमटगिरी इंदौर. 3. आशोक
संवारिया पिता नन्दराम सांवरिया उम्र 32 नि. 496 स्मर्ति नगर छोटा बंगाडदा जिला
इन्दौर को पकडा गया। आरोपी राहुल व राम कमल ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी वर्तमान
मे रेडिमेड कपडो की सिलाई का काम करता है आरोपी पूर्व मे थाना एरोड्रम, गांधीनगर
क्षेत्र मे अपने साथी अजय पिता रमेश दुवे के साथ मिलकर चोरी करता था, आरोपी
के थाना एरोड्रम मे मारपीट के प्रकरण भी दर्ज है। आरोपी से पुछताछ मे बताया कि
उसने इंदौर शहर मे अपने साथी अजय जो कि उसके घर के पास रहता है के साथ मिलकर दो
पहिया वाहनचुराये है। आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी ज्यादात्तर एक्टिवा
मेस्ट्रो लेडिज वाहन चुराते थे व अपने साथी अजय दुवे के साथ जो वाहन चुराते थे
उन्हे 6-7 हजार रुपय मे आशोक संवारिया पिता नन्दराम संवारिया उम्र 32 नि,496
स्मर्ति नगर छोटा बंगाडदा जिला इन्दौर जो राहूल का दोस्त है को बैच देते थे। और
प्राप्त रुपय दोनो आपस मे बांटकर खर्च कर लेते थे ।
आरोपी अजय ने पुछताछ मे बताया कि आरोपी अजय
नशे का आदि था शराब खोरी की लत बचपन से ही लग गयी थी जिसके चलते अजय राहूल जो कि
उसके घर के पास रहता है के साथ मिलकर वाहन चोरी की है पुछताछ मे आरोपी ने वताया कि
राहुल के साथ मिलकर 16-17 एक्टीवा मेस्ट्रो चुरायी है और चुरायी हुयी गाडीयो को राहूल
अपने दोस्त अशोक सांवरिया को 6-7 हजार रु मे बैच देता था। और जो रुपये मिलते थे
उन्हे आपस मे बांट कर जुए शराब मे खर्च कर लेते थे। आरोपी से पुछताछ मे बताया कि
वर्तमान मे आरोपी अपने चाचा रामनिवास दुवे की नाश्ते की दुकान पर काम करता है । आरोपी आशोक संवारिय ने पुछताछ में बताया कि
आरोपी वर्तमान मे आटो चालक है यह पूर्व मे कपडे मे प्रेस करने का कार्य करताथा
आरोपी से पुछताछ मे बताया कि आरोपी की दोस्ती राहूल गिरी गोस्वामी से है राहूल से
उसने कुछ खरीदी थी। पुछताछ मे आरोपी राहूल से 05 गाडिया तथा आरोपी अजय दुबे से 04
एक्टीवा गाडिया व आरोपी अशोक से 03 गाडिया बरामद हुयी है। जिनका विवरण तालिका मे
निम्नानुसार दिया गया है जो इंदौर शहर के थाना हीरा नगर , पलासिया,
संयोगितागंज,
चन्दन
नगर, भंवरकुआँ, छत्रीपुरा, मल्हारगंज,
परदेशीपुरा,
जुनी
इन्दौर व अन्य क्षेत्रो की है वाहन चोरी किये है व अन्य वाहनो के बारे में
आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment