इन्दौर-दिनांक
02दिसम्बर 2017-शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की
वारदातों पर नियत्रंण हेतु, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की
गतिविधियों पर कड़ी नजर रख एवं क्षेत्र में सघन चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना भंवरकुआं द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर
अंकुश लगाने के पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग की जा
रही थी। इसी दौरान दिनांक 01.12.17 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई कि दो बदमाश कम दाम में गाड़ी चोरी बेचने का प्रयास कर रहे है, जो
क्षेत्र में घूम रहे है। जिस पर टीम द्वारा आईटी पार्क से खण्डवा रोड़ पर आते जाते
वाहनों को चेक किया दो लड़के अलग अलग वाहनों पर आते दिखे उनको रोकने पर भागने का
प्रयास करने लेगे जिन्हे घेरबंदी कर पकड़ा और मोटर सायकल व एक्टिवा के संबंध में
पूछताछ करते कोई ठोस सबूत व गाडियों के कागज के बारे में नहीं बता सके।उक्त दोनों
संदिग्धों से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1. कल्लू पिता
उमराव भालेराव उम्र 36 साल नि. गणेश नगर राम मंदिर के पीछे इंदौर
स्थाई पता ग्राम पीपलकूट तह. पुनासा जिला खण्डवा थानामूंदी तथा 2. नरेन्द्र
उर्फ डुम्मा पिता डालुराम अवचरे उम्र 26 साल नि. 1 राहुल गांधी
नगर इंदौर का होना बताया। जिनसे अलग अलग पूछताछ करते एक गाड़ी एक्टिवा एमपी-09/एसएच-7453
खातीवाला टैंक से, एक मोटर साईकिल पैशन एमपी-09/एमजेड-6605 को
4-5 दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र से तथा एक अन्य वाहन मैकेनिक नगर से एक
वाहन पैशन प्रो एमपी-09/क्यूडी-9841 चुराना बताया
है, जो थाना हाजा के अप. क्रमांक 648/17 धारा 379
भादवि का पंजीबद्ध होकर विवेचना में है ।
दोनों आरोपियों का यह कृत्य धारा 41(1-4),102 जा.फौ. एवं
धारा 379 भादवि का अपराध
पाया जाने से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व
वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री एसपीएस कुशवाह व उनकी टीम के उनि.
लोकेन्द्र सिंह खड़ेल, प्र.आर. 165 सुमेर सिंह,
आर.
583 जितेन्द्र, आर. 1719 सुधीर तथा आर.262
संजय
दांगी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment