एक आरोपी इंदौर
तथा दूसरा मुंबई का रहने वाला है, जो मुंबई से
सस्ते दामो मे लाकर देता था मार्फिन ड्रग, जो
शहर मे बेची जाती थी डबल रेट मे,
आरोपीगण के
कब्जे से लगभग 05 लाख रूण् कीमतकी मार्फीन ड्रग (कोकेन
) व 75 हजार रुपये नकदी एवं एक सुजुकी ब्रेजा
कार बरामद
इन्दौर-
दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वालो
आरोपियों तथा तस्करों की गतिविधयों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर
श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राइम ब्राचं के समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही
के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की दो व्यक्ति मानवता नगर साईं
मन्दिर के पास ब्रेजा कार मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री हेतु बैठे हैं।
उक्त सूचना पर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम एवं पुलिस थाना कनाडिया के साथ संयुक्त
रुप से कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे, जहाँ एक ग्रे
रंग की ब्रेजा कार क्रमांक MP-09/CW-8579 खडी
दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका तो उसमे दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद मिले। उनसे पूछताछ
करने परउन्होने अपना अपना नाम (1) राज उर्फ बंटी रघुवंशी पिता कैलाश
रघुवंशी उम्र 34 साल निवासी म.न. 107 मानवता नगर
इन्दौर तथा (2) इजहार सैयद पिता सययद जलीलुद्दीन उम्र 28
साल नि. प्लाट नं 202 फ्लैट नं 302 सेक्टर-14
कुरुक्षेद नियर बाय गाँव देवी मैदान वेस्ट नवी मुंबई का होना बताया। आरोपी राज उर्फ बंटी की तलाशी लेने पर उसकी
दाहीनी जेब मे से एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा
मिला तथा आरोपी इजहार सैयद की तलाशी लेने पर उसकी दाहीनी जेब मे से भी पारदर्शी
पन्नी के अन्दर सफेद रंग का पाउडर जैसा पदार्थ रखा मिला, उक्त दोनो पन्नी
मे मौजूद पदार्थ को रगडकर, चखकर, सुँघकर तथा
जलाकर परीक्षण किया गया तो उक्त पदार्थ मार्फिन ड्रग होना पाया गया। ड्रग रखने के
संबंध मे लायसेंस तलब किया गया जो नही होना बताये तो आरोपीगण के कब्जे से मार्फिन
ड्रग जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे लगभग 05 लाख रुपये तक की कीमत का, नकदी
75000 रुपये एवं ग्रे रंग की सुजुकी ब्रेजा कार क्रमाँक MP-09/CW-8579 भी
जप्त की गयी। आरोपीगण का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से
आरोपीगण के विरुध्द थाना कनाडिया मे अपराध क्रमांक 416/17 धारा8/21
एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतंर्गत पंजीबध्द किया गया है।
आरोपी राज रघुवंशी उर्फ बन्टी ने पूछताछ
पर बताया की वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा 10 वी तक पढा है ।
वह पहले टैक्सी चलाने का काम किया करता था एवं विगत एक साल से ड्रग बेचने का काम
करने लगा। वह अपने परिवार के साथ मानवता नगर स्थित मल्टी मे फ्लैट मे रहता है। वह
मुंबई निवासी इजहार सैयद उर्फ अयान से मुंबई से ड्रग बुलाया करता था इजहार उसे एक
ग्राम की पुढिया 3000 रुपये के भाव मे देता था तथा राज वही पुढिया
इन्दौर मे कई लोगो को प्रति ग्राम 7-8 हजार रुपये मे दिया करता था। राज अयान
उर्फ इजहार से विगत एक साल मे करीब आधा किलो पाउडर ले चुका है तथा कई बार शहर
इंदौर मं भीे सप्लाय कर चुका है। आरोपी राज रघुवंशी ने बताया की वह डिमांड के
अनुसार पाउडर बुलाया करता था कभी 50 ग्राम तो कभी 100
ग्राम तक एक बार मे बुलाया करता था । इस बार भी इजहार उसे माल देने आया था तथा
सौदे के दौरान ही उन्हे पुलिस ने पकड लिया। राज रघुवंशी पूर्व मे ऋषि पैलेस
व्दारिकापुरी मे रहा करता था तथा उसके विरुध्द चंदन नगर थाने मे मारपीट के तीन एवं
हत्या के प्रयास का एक मामलापंजीबध्द है। आरोपी राज का भाई रवि रघुवंशी भी कुखयात
गुंडा है तथा उसके विरूद्ध भी करीब 15-16 प्रकरण चंदन नगर एवं व्दारिकापुरी
थाने मे पंजीबध्द हैं तथा वर्तमान मे रवि रघुवंशी
को 6 माह के लिये इन्दौर तथा सीमावर्ती जिलो से
जिलाबदर किया गया है।
आरोपी इजहार सैयद ने पूछताछ पर बताया की
वह नवी मुंबई मे रहता है तथा 12वी कक्षा तक पढा है और सेल्स मेन का
काम किया करता था। उसकी मां को केंसर होने के कारण इलाज के लिये पैसों की
आवश्यक्ता होने से उसने लोगो से पैसे मांगे तो साहिल निवासी मुंबई ने उसे बोला की
पाउडर सप्लाय का काम करने पर उसे पैसे मिला करेंगे तो उसने पाउडर सप्लाय करना शुरु
कर दिया। यह काम वह विगत 1 साल से कर रहा है। पहले वह साहिल नाम
के व्यक्ति के लिये ही काम करता था तथा उसके कहने पर मुंबई मे लोगों को पाउडर
सप्लाय किया करता था। लेकिन जब उसके लोगों से सीधे संपर्क होने लगे तो उसने खुद का
काम शुरु कर दिया तथा खुद ही पाउडर खरीदकर बेचने लगा। वह राज रघुवंशी को विगत 8
माह से जानता है तथा उसे बस से इन्दौर आकर पाउडर दिया करता था। आरोपी इजहार हमेशा
बस से इन्दौर आया करताथा तथा कभी टेडीबियर तो कभी बैग मे पाउडर छिपाकर लाया करता
था।
आरोपीगण कहां-कहां से माल लाया करते थे
तथा किन किन को माल सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ
की जायेगी तथा अन्य लोगों संलिप्तता आने पर, उनके विरुध्द भी
उचित वैधानिक कार्वयाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment