Saturday, December 2, 2017

अवैध मादक पदार्थ गांजे का कार से परिवहन करने वाला, गांजा तस्कर क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी से लगभग 01 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा बरामद


इन्दौर- दिनांक 02 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थों के खरीद फरोखत व इनकी गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देद्गिात किया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
       क्राईम ब्रांच द्वारा इस दिशा में की जा रही कार्यवाही दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्तसूचना के आधार पर आज दिनांक 02.12.17 को क्राईम ब्राचं की टीम ने पुलिस थाना राजेन्द्र नगर को साथ लेकर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए संदेही बाकर हुसेन उर्फ बाका पिता जाफर हुसेन उम्र 50 साल निवासी 23 कटकटपुरा थाना रावजी बाजार इंदौर वर्तमान  122 विजय पैलेस थाना राजेन्द्र नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी सफेद रंग की कार में अवैध गांजे का परिवहन कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 6.5 किग्रा गांजा बरामद किया व आरोपी से कार भी जप्त की गई है।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी बाकर हुसेन उर्फ बाका ने बताया कि वह गांजा सप्लाई कर व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करता है। आरोपी बाकर हुसेन पूर्व में चोरी व नकबजनी की सेकडों बडी घटनाएं कर चुका है। आरोपी के खिलाफ ना केवल इंदौर शहर बल्कि मध्य प्रदेश के कई शहरों खरगोन, भोपाल, उज्जैन में भी आपराधिक रिकार्ड है। आरोपी इंदौर के खजराना, चंदननगर ,रावजीबाजार, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, ,राजेन्द्रनगर, लसुडिया, एमआईजी, थाना क्षेत्रों में कई घटनाए कर चुका है।

शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्तआरोपी से अवैध मादक पदार्थ कहा-कहा खरीदी बिक्री करते है उसके संबंध में पुछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य आरोपीजोअवैध मादकपदार्थों की खरीदीबिक्री में शामिलहै उनकी भूमिका ज्ञातकर उनके खिलाफ भी उचित वैधानिक ककार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment