इन्दौर-दिनांक
03 दिसबंर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार
किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
04 गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 02 गैर जमानती, 04
गिरफ्तारी तथा 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 दिसबंर 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी-लोकू उर्फ
लोकेन्द्र पिता राजू जाटव 102 भगतसिंह नगर इंदौर निवासी-दिलीप पिता विनायक
श्रीवास्तव तथा विजयवर्गीय नगर इंदौर निवासी सुरेन्द्र पिता रामगोपाल दुबे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार रूपयें कीमत की 390 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 दिसबंर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वाराकल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 21.20 बजें,
मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, कोतवाली धार निवासी शेख मोहम्मद इकबाल पिता
बदुल बट्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व 315 बोर का
एक देशी कट्टा मय कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02
दिसबंर 2017 को 23.00 बजें, कुशवाह नगर कलाली के सामने से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कुशवाह नगर इंदौर निवासी गणपत पिता
वासुदेव कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 20.45 बजें, शनि
मंदिर के सामने कुलकर्णी भट्टा पुल पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
24/1
शीलनाथ कैंप कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी सूरज पिता हरविलास सिंह भदौरिया को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 32 बोर की देशी पिस्टव मय जिंदा कारतूस के
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक03 दिसबंर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 20 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
11 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
02 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 दिसबंर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 का 02 गैर जमानती, 02
गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपनेथाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 दिसबंर 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को मुखबिर से
मिली सूचना के आधार पर मदीना मस्जिद के सामने नंदन नगर एवं खजूर वाले बाबा की
दरगाह के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1233 नंदन नगर
इंदौर निवासी राजा उर्फ रियाज पिता मोहम्मद गनी तथा ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर
निवासी-राहुल पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक- एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
02 दिसबंर 2017 को 20.10 बजें, गोंदवले धाम मंदिर के पीछे से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 388 श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी
रजत पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय
जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस
थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 21.00 बजें, सैफी
नगर रेल्वे स्टेशन से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कांकरियारोड़ नई
कालोनी हातोद इंदौर निवासी लालसिंह पिता बजेसिंह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 दिसबंर 2017 को 15.00 बजें, भुट्टा
चौराहा सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 75 प्रकाश नगर
तीन बत्ती चौराहा नीलगंगा उज्जैन निवासी सुधीर पिता मोहनलाल बैरवा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment