Monday, August 14, 2017

इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देश के तारतम्य में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग की जा रही है।

इस कड़ी में आज दिनांक 14.08.17 को आगामी त्यौहारों जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुएबी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर के महत्वपूर्ण स्थानो सरवटे बस स्टैंडगंगवाल बस स्टैंडरेल्वे स्टेशन, गोपाल मंदिरइस्कान मंदिरखजराना मंदिर, जिला न्यायालयउच्च न्यायालयकमिश्नर कार्यालयकलेक्टर कार्यालय स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल एयरपोर्ट, राजवाड़ा व अन्य प्रमुख बाजार व मंदिर आदि स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष चैकिंगपुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी। इंदौर शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएइंदौर पुलिस का ये चैंकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।










No comments:

Post a Comment