इन्दौर-दिनांक
14 अगस्त 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर
अंकुश लगाने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र व्दारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा ताला-चाबी बनाने के बहाने लोगों के घरों में चोरी करने वाले
गिरोह का पर्दाफाश कर, दो आरोपियों को चोरी के माल सहित पकड़नें में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.08.17 को
फरियादीया आशा बाई पति कालुराम अरोरा उम्र 43 साल नि. 142/1
रामनगर मूसाखेडी इन्दौर नेथाने पर रिपोर्ट की, कि आज दो लडके
जो ताला चाबी बनाने वाले घूम रहे थे, उनसे मैने अपने आलमारी की चाबी बनवायी
तो, चाबी बनाते वक्त उन्होने मुझसे पानी लाने का बोला, जब
मै पानी लेने गयी तथा उनको पानी पिलाया तो वह चले गये बाद मे मैने जब अपनी आलमारी
को चैक किया तो उसमे रखे सोने चांदी के जेवर कीमती 55000 हजार व नगदी 15500
रुपये नही मिले। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 316/17 धारा 454.380
भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल
आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र की सूचना पर
आकाश नगर थाना व्दारिका पुरी क्षेत्र मे रहने वाले ताला चाबी बनाने वाले सिकलीगरो 1.
सुनिल
उर्फ सुमित पिता चिरागसिंह उम्र 20 साल निवासी आकाश नगर थाना
द्वारिकापुरी तथा 2. कालीया उर्फ शेरसिंह पिता तारासिंह उम्र 20
साल नि. सदर को गिरफ्तार कर अभी तक उनसे कुल 70500 रुपये का माल
बरामद किया जा चुका है। आरोपी गणो से अभी पूछताछ जारी है। शहर मे
इसी तरह की और भी घटनाए हुई है, जिनमे भी इनसे पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री विनोद कुमार दीक्षितव उनकी टीम के
स.उ.नि संजय भदोरिया, प्रआर. 291 मनोहर, आर 3256 अंबिका तथा आर 1017
मनोज
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment