Monday, August 14, 2017

चेन लुटेरा, लूटी हुई चेन सहित पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2017-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 04.08.17 को फरियादिया श्रीमती पूजा पाठक द्वारा थाने पर रिपोर्ट की गयी थी कि, ज बवह वीआईपी परस्पर नगर अंबेडकर के थोड़ा आगे अपनी बच्ची को ट्‌यूशन से लेने जा रही थी, तो उनके पीछे से पैदल आ रहे एक बदमाश ने फरियादिया के गले में पहनी हुई सोने की चेन को लूटकर भाग गया। पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा तत्काल फरियादिया की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 423/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लेकर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लग गयी।
शहर में हुई चेन लूट की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी द्वारा थाना राजेन्द्र नगर व थाना द्वारिकापुरी की एक टीम गठित कर इस प्रकार की वारदातों के पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की जानकारी वमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, शीघ्र आरोपी की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान संदिग्ध आरोपी महादेव बोराड़े उर्फ माधव मराठा पिता श्रवण मराठा (19) निवासी म.न. 169 गुरूशंर नगर थाना द्वारिकापुरी इन्दौर को पकड़कर पूछताछ करने पर, उसके कब्जे से घटना में लूटी गयी सोने की चेन वजनी 2 तोला कीमती 61 हजार रू. की जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री देवेन्द्र कुमार व दोनों थानों की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment