इंदौर
04 अगस्त 2017-पुलिस महानिदेशक महोदय एवं शासन की
मंशानुरूप वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य
रखा गया, जिसके तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर
शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर
मो. युसूफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात
श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना बनायी जाकर, निरंतर
कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस
इन्दौर द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के फलस्वरूप विगत 7
माह की स्थिति में पिछले वर्षो से तुलनात्मक रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
यह सर्व विदित है, कि अधिकाशं दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन
न करने के कारण होती है, जिसके पालन हेतु जागरूकता के साथ-साथ
अधिक चालानी कार्यवाही कर अंकुश लगाया गया है। यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित
संचालन व यातायात नियमों के पालन में जागरूकता की दिशा में, जनता
के सहयोग से यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा।
इन्दौर शहर में विगत 7 माह
में दुर्घटनाओं की स्थिति निम्नानुसार रही :-
No comments:
Post a Comment