Friday, August 4, 2017

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त 4 महिलाएं व 4 पुरुष आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017- शहर में अवैधानिक गतिविधियों के अंतर्गत अवैध धन कमानें के लिए शहर में संचालित हो रहें अवैध देह व्यापार को रोकनें व आरोपियों कों पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व  श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा सेक्स रैकेट चलाने वाले चार महिला व चार पुरुषों को पकडनें में सफलता प्राप्त की हैं।

                 थाना प्रभारी हीरानगर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिनांक 03.08.17 को सूचना मिली कि मीना रघुवंशी अपने साथी विकास के साथ स्कीम न. 136 में कोने वाले मकान पार्क के सामने बाहर से लडकियों/महिलाओं को बुलाकर रुपये लेकर देह व्यापार संचालित कर रहे हैं। सूचना की पतारसी कर इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। निर्देश प्राप्त कर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस के एक जवान को रुपये व उचित समझाईस देकर सूचना एकत्रित करने हेतु उक्त मकान पर ग्राहक बनकर भेजा गया। सूचना मिलनें पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान पर दबिश देकर संदिग्ध हालात में मिले चार महिला व चार पुरुषों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर महिला एवं पुरुषों ने अपने नाम 1. मीना रघुवंशी पति राजेन्द्र रघुवंशी निवासी 50 लाईफलाईन हास्पीटल के पास इन्दौर , 2. प्रगति व्यास पिता सुदेश व्यास निवासी त्रिमूर्ति अपार्टमेंट राजेन्द्र नगर 3.यास्मिन पिता कमल खान निवासी बसई रोड ईस्ट फादर वाडी मुम्बई स्थान पता ग्राम दियापाडा पोस्ट सिरधरपुर थाना सिरधरपुर जिला जसोर बांग्लादेश, 4. निधि गंगेले पिता नारायणदास गंगेल निवासी स्वास्थ्यनगर बाम्बे हास्पिटल के पास इन्दौर, 5. दीपक उर्फ मोनू पिता चंपालाल बकावले निवासी चौधरी पार्क पावर हाउस के पास मयूर नगर इन्दौर, 6. नीरज पिता गणपत राजपूत निवासी 164/15 मयुर नगर मूसाखेडी इन्दौर, 7. धु्रवेन्द्र पिता भीम सिंह राजपूत निवासी 655 बजरंगनगर तथा 8. दीपक पिता सौदान सिंह गुर्जर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडी गई महिला यास्मिन खान मूल रूप से बंग्लादेश की रहने वाली है। मीना रघुवंशी पहले भी देह व्यापार में एरोड्रम थाने में गिरफ्तार हो चुकी है। प्रगति व्यास मूल रूप से नीमच की रहने वाली है तथा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कर चुकी है और वर्तमान में इन्दौर से बी.सी.ए. की पढाई कर रही है। निधि गंगेले नशा करने की आदी है। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने में पता चला है, कि विकास नाम का व्यक्ति जो फरार है उसने स्कीम न. 136 में डॉ. विवेक गुप्ता से फ्लेट का निचला हिस्सा किराये पर ले रखा था। तथा कई दिनों से सैक्स रैकेट चला रहा था। मीना रघुवंशी तथा अन्य महिलाएं व्हाट्सअप ग्रुप  विडियो चैट पर लाईव केम की सुविधा देकर रैक्स रैकेट संचालित कर रहे थे। पुलिस टीम ने मकान से अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी है।
       
              पुलिस टीम द्वारा इस व्यवसाय के सम्बंध में स्थानीय स्तर पर सक्रीय दलालों एवं अन्य प्रदेशों से जुडें व्यक्तियों की जानकारी हासिल कर इस धन्धे के नेटवर्क का पूरा पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
              उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत  चौरसिया एवं महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा व इनकी संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment