इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 03 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 को
01 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 85
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह इन्दौर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुये मिलें, धर्मेंद्र पिता
नारायण, प्रितम पिता शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200
रूपयें नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम देशी कलालीके पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
तिल्लौर
खुर्द इंदौर निवासी महेश पिता पुनमचंद जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टा दो जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 00.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56
दुकान के पास विजय चाट दुकान के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, तिल्लौर खुर्द थाना खुडैल इंदौर निवासी बद्रीलाल पिता जगदीद्गा जाट
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 04 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
01
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 01 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 04 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2017 का
03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 82
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद
मैदान वाला रोड स्ट्रीटलाईट के उजाले में मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, भैय्यु पिता महेश जगदाने, गोलु
पिता अशोक पांडे, राहुल पिता किशन सारदिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 125 रूपयें नगदी, 52 ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास मेण इन्दौर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, मेण इन्दौर निवासी सुनील पिता रमेशचंद
जाट एवं लक्ष्मीनारायण पिता बलराम जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7300
रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
04 अगस्त 2017- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर
गुर्जर अस्पताल के सामनें मांगल्या इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
सर्वोदय
नगर देवास निवासी अशोक पिता राजाराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरू
बाबा मंदीर के सामनें धारनाका मंहु और मोहन टाकीज के सामनें और बडी पुलिया के पास
कोने पर धार नाका मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम
भैलापार थाना देवरिया उ.प्र. हाल मुकाम 450 विश्वास नगर थाना किशनगंज निवासी अनिल
पिता रामायण सिंह एवं ऋषि गार्डन मोहन टाकीज के पीछे इन्दौर निवासी हेमंत पिता
फुलसिंह लोधी एवं 38 आशापुरा थाना बडगोंदा इन्दौर निवासी रामपाल
पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल
चौराहा एबी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, उमेठी
थाना बरला जिला बडवानी निवासी अजय पिता फकीर सिंह को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके
कब्जे से 5 पिस्टल , 3 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 03
अगस्त 2017 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस
स्टेंड सिमरोल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवति
संस्थान के पास फौजदारी बाजार थाना कासीम बाजार जिला मुंगेर बिहार निवासी नितिश
पिता सुरेश कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment