Saturday, August 5, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी,  02गैर जमानती,  19 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुन्दर नगर गड्‌डा से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, शरद पिता रामकिशन चौहान, सोनू पिता गोविंद यादव, शुभम पिता विश्वम्भरनाथ विश्वकर्मा, सचिन पिता मिश्रीलाल कुशवाह, मोनू पिता रमेश पंवार तथा प्रशांत पिता मदनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.00 बजे, नेहरू नगर राऊ से ताश पत्तोंके द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें, सलीम पिता सहादत शाह, प्रदीप पिता मुन्नालाल जाटव, गणेश पिता रामलाल मावी तथा दिनेश पिता सिद्धू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 21.30 बजे, कुशवाह नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 184/1 कुशवाह नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता वीरेन्द्र गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 940 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपक किराना ग्राम भंगिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भंगिया इन्दौर निवासी शिवनारायण पिता कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04अगस्त 2017 को 21.40 बजे, हाथीपाला रोड़ नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इन्द्रपुरी कालोनी थाना किशनगंज इंदौर निवासी फृलवती पति चिरोंजीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 22.15 बजे, आईडीए मल्टी भूरी टेकरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आईडीए मल्टी डी ब्लाक भूरी टेकरी इन्दौर निवासी आकाश पिता टीकम कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडीए मल्टी पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 203-जी आईडीए कालोनी मूसाखेड़ी इंदौर निवासी महेश पिता जगदीश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिसथाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.30 बजे, मांगलिया एवं शमशान घाट कोदरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मांगलिया निवासी मुकेश पिता अजयसिंह भील तथा श्रद्धा पैलेस कालोनी कोदरिया निवासी मोहित पिता दीपक चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक गुप्ती एवं एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 13.40 बजे, कुशवाह नगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 कुम्हारखाड़ी इन्दौर निवासी विशाल पाल पिता कालूराम पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 11.05 बजे, नंदलाल पुरा सब्जी मण्डी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 160 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी मनीष पिता चुन्नीलाल विधोने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र केनिर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अगस्त 2017 का 01 फरारी, 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 74 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अगस्त 2017- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू सैनी ढाबा के पीछे चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नीम चौकी चोरल निवासी सुनिल पिता सखाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2017 को 14.45 बजे, प्रतिक्षा ढाबे के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नालंदा परिसर केसर बाग रोड़ इन्दौर निवासी सुनिल पिता गुलाबचन्द जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment