Saturday, August 5, 2017

अपहरण के प्रकरण में 8 साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना सांवेर की गिरफ्त में, आरोपी अपना नाम बदलकर, उज्जैन में मकान ठेकेदारी का काम कर रहा था



इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विभिन्न अपराधों में फरार व ईनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ हेतु, विशेष प्रयास कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री विवके सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सांवेर द्वारा 8 साल से अपहरण के प्रकरण के फरारी वारंटी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना सांवेर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.07.2009 को फरियादी विक्रम पिता मूलचंद निवासी ग्राम राजोदा की पुत्री को आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था, जिस पर थाना सांवेर पर अप. क्र. 378/2009 धारा 363, 366 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना के दौरान अपहृता अनिता को दिनांक 31.08.09 को दस्तयाब किया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। तत्समयआरोपी जितेन्द्र की काफी तलाश की गई किन्तु पता नही चला उसकी तलाश के पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किये गये किन्तु कोई सुराग नही लगने से उसको गिरफ्‌तार नही किया जा सका। न्यायालय सांवेर में आरोपी के विरुद्ध धारा 82 जा.फौ. की कार्यवाही संपन्न की जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 299 द.प्र.स. अंतर्गत अभियोग पत्र नं. 577/2009  तैयार कर माननीय न्या. सांवेर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय सांवेर द्वारा उक्त आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल को फरार घोषित कर उसके विरुद्ध फरारी वारंट जारी किया गया था।
            वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं एसडीओपी सांवेर द्वारा लम्बे समय से निरंतर लंबित स्थाई एवं फरारी वारंटियों की धरपकड़ के लिये अतिरिक्त व विशेष प्रयास कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के पालन में थाना प्रभारी सांवेर द्वारा अपनी टीम को इस संबंध में कार्यवाही के लिये लगाया गया तो, दिनांक 04.08.17 को थाना सांवेर में पदस्थ आर. 581 मोहसिन कुरैशी को जरिये मुखबिर उक्त फरार आरोपी के उज्जैन में नाम बदलकर रहने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सांवेरएस.पी.एस. चौहान द्वारा एक टीम का गठन कर उज्जैन के लिये रवाना किया गया, तो ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपी जितेन्द्र आदर्शनगर नागझिरी, जिला उज्जैन में अपना नाम बदलकर जीवन के नाम से रह रहा है एवं ठेकेदारी का कार्य कर रहा है। जिसे आरक्षक  मोहसिन कुरैशी एवं आर राहुल सिंह भदौरिया द्वारा बड़ी ही सूझ बूझ से मकान बनवाने हेतु संपर्क कर, पुलिस टीम की मदद से पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2009 से फरार आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
            उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एस.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में, प्रआर. 1409 गोविंद सिंह, आर. 581 मोहसिन कुरैशी, आर. 3637 राहुल सिंह भदौरिया तथा आर. 3293 कैलाश बाबू की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। 





No comments:

Post a Comment