इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2017-इंदौर शहर में बढ रहे महिला संबधी
अपराधों पर अंकुश लगाने व आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शनमें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच
की टीम व्ही केयर फॉर यू को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित
किया गया।
थाना परदेशीपुरा
क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली शिकायतकर्ता ने अपराध शाखा जिला इंदौर में एक लिखित
द्गिाकायत आवेदन पत्र पेश किया था, कि अज्ञात मोबाईल नंबर 7879120838/
9827088271/ 8305943705 द्वारा बार-बार कॉल कर दोस्ती करने के लिये
दवाब बनाया जाकर परेशान किया जा रहा है। आरोपी दिन भर में लगभग 50
मिस्ड् कॉल करता रहता है। व्ही केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा उक्त द्गिाकायत
आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी कर धीरज पिता खेमचद्रं
उम्र 22 साल निवासी 411/4 सर्वहारा नगर इंदौर को पकडा गया।
पुलिस
टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपी धीरज ने घटना को अंजाम दिया जाना कबूल किया है। आरोपी वर्तमान में परदेशीपुरा
में रहता है, तथा देवास नाका जीआरवी फेक्ट्री में काम करता
है। आरोपी ने घटना में प्रयोग किये गये उपरोक्त सभी मोबाईल नंबर अपने परिवार के
होना बताये है।
इसी
प्रकार पुलिस टीम द्वारा एक अन्य शिकायत पर कार्यवाही करते हुये8962786479/8959343310 के
मोबाईल धारक की पतासाजी कर आरोपी सत्यनारायण उर्फ सोनु पिता स्वतंत्र यादव उम्र 30
साल नि 480 न्यु उमरिया कॉलोनी महु इंदौर को पकडा गया। आरोपी को पकडकर अग्रीम
कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी
सें पुछताछ करनें पर उसनें महू का रहने वाला बताया। तथा वर्तमान मे मजदुरी का काम
करता हैं। आरोपी, शिकायतकर्ता को बार-बार फोन कर अश्लील बातें कर
परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि शिकायतकर्ता
का पति विशाल उर्फ बंटी पिता शंकरलाल कौशल उम्र 34 साल निवासी
दूधिया चूनाभटटी थाना खुडैल वाहन चोर है, आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला
के पति विशाल उर्फ बंटी दिनांक 09.02.2017 ने अन्नपूर्णा मंदिर के सामने से एक
मोटर सायकल हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स क्र एमपी 09 क्यूबी 6887
चुरायी थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये, उक्त
शिकायतकर्ता महिला के पति विशाल उर्फ बंटी को पकडा गया जिसने पूछताछ में वाहन चोरी
की वारदात को, सत्यनारायण उर्फ सोनु के साथ मिलकर, अंजाम
दिया जाना कबूल किया।
चोरी
के मामले में आरोपी विशाल उर्फबंटी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के
सुपुर्द किया गया है। उल्लेखित वाहन क्र एमपी09क्यूबी 6887 थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र से चोरी किया गया था
जिसकी रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा पर अप क्र 49/17 धारा 379
भादवि के तहत फरियादी गौरीशंकर यादव 168 कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर द्वारा की गई
थी। उक्त शिकायत के आरोपी के साथ साथ टीम को वाहन चोर को पकडने मे सफलता प्राप्त
हुई है।
No comments:
Post a Comment