इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- दिनांक 16.02.17 को पुलिस थाना आजादनगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिनेश पिता देविसिहं जाति भिलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर को एक किलो 700 ग्राम गांजा के साथ मे पकडा गया था। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी तथा आरोपी का पुलिस रिंमांड प्राप्त कर पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा गांजा लक्की उर्फ उदय पिता रमेश मालवीय को गांजा दिये जाने का बताया जिससे टीम द्वारा आरोपी लक्की उर्फ उदय को दिनांक 04.03.17 को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण मे आरोपी दिनेश गांजा कहा से लाया उसके संबंध मे पुलिस थाना आजादनगर की टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 03.04.17 को पुलिस थाना आजाद नगर की टीम को उक्त गांजा तस्करी प्रकरण के दो आरोपियों को पकडने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी दिनेश उसी के गांव के अरुण पिता सुरेश जाति बलाई उम्र 21 वर्ष निवासी बागलिया थाना मनावर तथा श्रीराम पिता मांगीलाल जाति भिलाला उम्र 20वर्ष निवासी बागलिया से गांजा लेकर के इंदौर लक्की को बैचने आया था। दोनो आऱोपियो श्रीराम और अरुण को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करके उनसे से सखती से पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर 500-500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनो आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है कि वे गांजा कहा से लाते है तथा और कौन-कौन इस गांजा तस्करी में संलिप्त है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के.एल. डांगी एवं उनकी टीम के उनि एस.एन.एस चौहान, उनि मनोज कटारियो, प्रआऱ प्रवेश, आर विश्वास, आर धर्मैन्द्र आऱ अनिल मालवीय का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
No comments:
Post a Comment