Monday, April 3, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 03 अप्रेल 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 03.04.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्रीनेमी मारू, डायरेक्टर सीएचएल अपोलो, अस्पताल, इंदौर तथा श्री हंस कुमार जैन, फार्मा. डिस्टीब्यूटर, दवा बाजार, इंदौर के साथ संवाद किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश जैन, फाउण्ड़र, सिटीजन कॉप द्वारा किया गया ।
       श्री नेमी मारू के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          इंदौर पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी ''सीनियर सिटीजन'' योजना के तहत सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल भी जुड़ने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर हैं, जिससे निश्चित ही वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी ।
02.     डायल-100 सेवा में लगे वाहनों में First add box रखा जावे, जिससे दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध हो सके तथा डायल-100 में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को सड़क दुर्घटना, इलेक्ट्रिक शॉक, सांप काटना आदि जैसी घटनाएं घटित होने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर प्रथमतः दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार हेतु बुनियादी प्रशिक्षण दिया जावे। उक्त प्रशिक्षण में सीएचएल अपोलो, हॉस्पिटल द्वारा सीनियर डॉक्टरों की टीम पुलिस अधिकारियों को पुलिस केम्प के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने हेतुतत्पर हैं।

श्री हंस कुमार जैन के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.          बहुत से लोग यातायात नियमों के बारें में बिल्कुल नहीं जानते हैं, क्योकिं उन्हे कभी सिखाया नहीं गया । इस हेतु स्कूलो के पाठ्‌यक्रम में यातायात नियमों के बारे में पढ़ाया जावे, जिससे निश्चित ही लोगो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आएगी ।
02.     यातायात संबंधी नियमों एवं दिशा निर्देशों की जानकारी छोटे पॉकेट आकार के कागजो में अंकित कर न्यूज पेपर विज्ञापन एवं स्लिपों के माध्यम से आम जनता को संदेश दिया जावे, कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया, तो आपके विरूद् तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
03.     यातायात के चैकिंग पाईंट की जगह बदल-बदल कर इस तरह से लगायी जावे कि आमजन में यह संदेश जावे, कि यातायात पुलिस कही भी आपको पकड़ सकती हैं, जिससे वह निश्चित ही शहर में यातायात नियमों का पालन करेगा, जिससे यातायात दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा ।
इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।






No comments:

Post a Comment