Tuesday, April 4, 2017

दो शातिर मोबाईल चोर, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी एवं 17 मोबाईल बरामद


इन्दौर-दिनांक 04 अप्रेल 2017-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतुपुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दो मोबाईल चोरों को चोरी के 17 माोबाईल फोन व एक एलईडी सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.04.17 को फरियादी रोशन पिता  राममकष्ण निवासी 14/1 कुशवाह नगर ने रिपोर्ट की थी कि, सब्जी मण्डी कुशवाह नगर मे अज्ञात आरोपियो ने मेरा मोबाईल फोन चोरी कर लिया है। फरियादी के रिपोर्ट पर अप. क्र. 334/17 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे आरोपियो की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये तो दिनांक 3.04.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के सस्ते दाम मे मोबाईल फोन बेचने के लिये घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मौके पर पहुंचे तो दो संदिग्धलड़को को पकड़ा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. राहुल पिता आत्माराम सोनी (18) निवासी गली न. 2 कर्मा नगर तथा 2. बबलू पिता मनोहरलाल बाघेला (18) निवासी 79-80/2 यादव नगर इन्दौर बताया, जिनकी तलाशी लेने पर इनके पास से मिले बड़े टाट के थैले में से एक 42 इंच की एलजी कंपनी की एलईडी व विभिन्न कंपनियों के 17 मोबाईल फोन मिलें, जिसके संबध मे सखती से पूछताछ करने पर चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से एक एलईडी व 17 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। एक मोबाईल फोन थाना बाणंगगा के अपराध में चोरी का पाया गया तथा शेष मोबाईल व एलईडी कहां से चुराये है, के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम के उनि मोहम्मद अली, आर. 280 सौरभ व  आर. 3579 त्रिलोक की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment