Tuesday, April 4, 2017

गांजा तस्कर पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 40,000/- रूपये कीमत का दो किलो अवैध गांजा बरामद


इन्दौर-दिनांक 04 अप्रेल 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों परनियत्रंण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले, आरोपी को अवैध गांजें के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                 शहर में मादक प्रदार्थ एवं नशीले प्रदार्थ की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार की देख रेख में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की नावदापंथ में रहने वाला किशोर पीतमपुर धार से नावदापंथ सिंदौडा रोड़ के पास आने वाला है जिसके पास एक सफेद प्लास्टिक की थैली में गांजा रखा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके परपहुंचकर सिंदौडा ग्राव तरफ से आने वाले राहगीरों की चैकिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टीक की थैली लिये आता दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा एवं उनके कब्जे की बोरी को चेक किया तो गांजा होना पाया गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम किशोर पिता बापू बागरी (50) निवासी नावदापंथ इंदौर का होना बताया। इसके कब्जे से 2 किलो गांजा किमती 40,000/-रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिससे अवैध गांजे के कारोबार में उसके साथ संलिप्त रहने वाले लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम उनि.वाय.एस. रघुवंशी, उनि. विरेन्द्र बरकरे, सउनि. घनश्याम मिश्रा, आर. अभिषेक पवांर, आर. विजेन्द्र सिंह बघेल तथा आर. नवीन की सराहनीय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment