Thursday, March 30, 2017

दो शातिर चोर, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से मोबाइल व् टेबलेट बरामद,


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा दो शातिरचोरों को माल मश्रुका सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.01.17 को फरियादी कपिल पिता राजेश द्वारा टेबलेट चोरी होने की रिपोर्ट की गयी थी, जिस पर अप. कं्र. 29/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा फरियादी अभिमन्यु द्वारा मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 224/17 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर, पतारसी की जा रही थी।
क्षेत्र में बढ़ती मोबाईल चोरी आदि की घटनाओं पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना विजय नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सी-21 मॉल के पीछे दो लड़के रोड़ किनारे खड़े होकर मोबाईल व टेबलेट बेच रहे है। उक्त सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर कार्यालय एवं थाना विजय नगर की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पर दो लड़के मोबाईल बेचते हुए दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे मोबाईल आदि के बारें में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम 1.विक्की उर्फ विक्रांत पिता विपिन झा (19)निवासी 447/5 सर्वहारा नगर इन्दौर एवं 2. जयेश उर्फ जद्गयू पाण्डे (19) निवासी 13/12 विजय नगर इन्दौर बताया, जिनके कब्जे से मोबाईल व टेबलेट बरामद किया गया।

उक्त आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री प्रशांत यादव, सउनि अमर सिंह राजपूत, अखिलेश सिंह चौहान एवं नपुअ विजय नगर कार्यालय के सउनि संजय भदौरिया, आर. जितेन्द्र सेन, आर. लोकेन्द्र तथा आर. सौरभ सिंह की सरहानीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment