Thursday, March 30, 2017

अवैध गांजे के कारोबार पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में एक गांजा तस्कर गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

            क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बडवाह रोड पर ग्राम गोखनिया थाना तेजाजी नगर इंदौर एक मोटर सायकल पर कोई अवैध गांजा लेकर आरहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही कर टोल गेट तेजाजी नगर के पास से आरोपी दीपक पिता रामकिशन गोयल (24) निवासी ग्राम गोखनिया थाना तेजाजी नगर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक हीरो होंडा सीडी डिलक्स एमपी-09/एमके-2991 पर एक खाद की बोरी में रखी करीबन 05 किग्रा अवैध गांजा जप्त किया गया। आरोपी ने पूछातछ में बताया कि वह मूल रूप से खेती व दूध का व्यवसाय करता है, जो बडवाह तरफ से गांजा लाकर सप्लाई करता रहा था। शहर एवं शहर के आसपास चल रही मादक पदार्थ की अवैध गतिविधियों पर अंकुद्गा लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की कहां-कहां खरीदी बिक्री करते है, पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सखत कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment