Thursday, March 30, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही
104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में
               
इन्दौर 30 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 05 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संत टपाल घाटी अनार सिंह के मकान के सामने रोड पर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले कल्लू पिता गणपत बंजारा, रामदास पिता नारायण पंवार, विजय सिंह पिता अनार सिंह तथा अन्ना पिता विश्राम बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 11.00 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भैरूबाबा मंदिर के पास, पाटनीपुरा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 151/1 पाटनीपुरा नेहरू नगर निवासी हरीश पिता जगदीश बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध स्प्रिटयुक्त बदबूदार शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 141, सांवेर रोड शांतीनगर बालाजी बिहार निवासी गोलू उर्फ महेश पिता बाबूलाल देवडा तथा दुर्गा पटेल की चाल बाणगंगा निवासी जगदीश पिता गोवर्धन गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस जप्त किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 12.20 बजे नानी का बाडा अमरटेकरी, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 59, अमर टेकरी निवासी गणेश पिता प्रहलाद कडमकार कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 13.50 बजे सरकारी स्कूल के सामने, आदर्श बीजासन नगर परदेशीपुरा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले सरदार उर्फ अंकित पिता मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।

02 गैर जमानती व 03 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संगम नगर में सांई मंदिर का बगीचा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले नौशाद अली पिता मुमताज अली, रोहित उर्फ थापा पिता घनश्याम, विश्वास उर्फ पिण्टू पिता चिमन भाई, प्रदीप उर्फ धनराज पिता श्यामलाल, इरफान उर्फ चिकना पितामोह. कमरूददीन, संतोष पिता बलराम जाट, विजय उर्फ लाला पिता अनिल ठाकुर तथा लव कुमार पिता गोपाल बापू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 70 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 11 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी घनश्याम पाटीदार का खेत ग्राम आकवी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली पलासिया निवासी घनश्यामि पता भागीरथ पाटीदार, गवली पलासिया निवासी सुनील उर्फ मडू पिता रामगोपाल, केलोद निवासी संजय पांडे तथा नंदानगर निवासी पिन्टू उर्फ नवदीप उर्फ नवनीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को बडी बिल्लोद बेटमा, इंदौऱ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बडी बिल्लोद निवासी संतोष पिता रामगोपाल तथा इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी मोहन पिता नाथू भील को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से कुल 4040 रूपये कीमत की 74 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 12.05 बजे, मनाल होटल के सामने विश्वासनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले नागुलाल पिता रणछोडलाल धोबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चौरडिया पाताल पानी के पास निवासी भीम डावर पिता लक्ष्मण डाबर, कृष्णापुरा रिसाला निवासी कालू रावत पिता चंद्रपाल रावत तथा राज मोहल्ल महू निवासी ठाकुर पिता शिवनलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2017 को 01.30 बजे, 14 अहिल्या पल्टन खजूर चौक के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अहिल्या पल्टन निवासी सावन पिता नरेन्द्र सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



No comments:

Post a Comment