Thursday, March 30, 2017

फर्जी ट्रक से माल की अफरातफरी करने वाला गिरोह, पुलिस थाना आजादनगर की गिरफ्त में, अफरा तफरी कर ले जा रहे 6 लाख रूपयें कीमत के गुड़ से भरा ट्रक भी जप्त फर्जी नम्बर प्लेट व डाईयों की मदद से इंजन व चेसिस नम्बर बदलकर, देते थे धोखाधड़ी को अंजाम


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस थाना आजादनगर को ऐसे गिरोह को पकडने मे सफलता मिली है जो कि फर्जी ट्रक में माल लोड करके उसको जहां पर भैजा जाता था वहां पर नही ले जा करके कही ओर ही उक्त माल को बैच देते थे और उक्त धोखाधडी करके अवैध लाभ कमाते थे।
                पुलिस थाना आजादनगर की टीम को मुखबीर से खबर मिली थी कि, फर्जी ट्रक क्रमांक एमएच-15/एके-3349 गाडरवारा से गुडलक ट्रांसपोर्ट के जरिये माधवसिंह रघुवंशी का 16 टन गुड कीमती 6 लाख रुपये का लेकर के लातुर कोल्ड स्टोर में भंडारण के लिये दिनांक 23.03.17 को रवाना किया गया था जो लातुर महाराष्ट्र न जाकर के वहां से उस ट्रक को उज्जैन मे बेचने ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना आजादनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर ट्रक सहित पकड़ लिया। पकडे गये आरोपियो मे आरोपी 1. मोहम्मद फिरोज पिता शमसुद्दीन (45) नि मेवाती मोहल्ला जेल रोड थानाएमजी रोड इन्दौर तथा 2. संदीप पिता रमेश (23) निवासी अमली कराडिया थाना देपालपुर जिला इंदौर है। आरोपियो के पास मे भारी मात्रा मे ट्रक के फर्जी नंबर बनाने वाले स्टीकर व चैचिस नंबर तैयार करने हेतु अल्फाबेटिकल व नंबरिग करने वाले डाई तथा फर्जी पहचान पत्र मिले है, जिससे वे ट्रक का इंजन व चैचिस नंबर व ट्रक नंबर बदल करके अफरातफरी करते थे। आरोपियो को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। उक्त शातिर धोखेबाजों के पकड़ाने पर इनके गिरोह का पर्दाफाद्गा करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये गये है।
                उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा पूछताछ की गयी तो पता चला कि घटना मे प्रयुक्त ट्रक भी चोरी का है जिसके बारे मे व घटनाओ के बारे मे पूछताछ करने पर उन्होने गिरोह का सरगना सलीम पठान निवासी खजराना के बारें में जानकारी मिलीं है, जिसकी सरगर्मी से की तलाश की जा रही है। उसके पकडाने पर बडे रैकेट का खुलासा हो सकेगा। पुलिस थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर बहुत से शकर, दाल, गुड के ट्रक केअफरातफरी करने के मामले दर्ज है। जो सभी एक साल की अवधि के होकर के इसी गिरोह द्वारा उक्त घटनाये की गयी है। थाना गाडरवारा पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 295/17 धारा 407 भादवि का कायम किया गया है, जिसमें आरोपियो से पुछताछ की जा रही है तथा पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा भी उक्त गिरोह के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी सलीम की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस अधिक्षक इंदौर पूर्व द्वारा 5000 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।

                उक्त धोखेबाजों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में आर. विश्वास की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment