Thursday, March 30, 2017

नर्सिंग होम एसोसियेशन इन्दौर द्वारा सिनियर सिटीजन को सुविधाओं देने वाले एमओयू किये गये साइन


इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु, अति. पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिस इन्दौर, श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति द्वारा सिनियर सिटीजन्स पुलिस पंचायत के सदस्यता का अभियान चलाया जा रहा है।
                आज दिनांक 30.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर सभागार में एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन इन्दौर ब्रांच के पदधिकारी डॉक्टरों एवं नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टरों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर इन्दौर पुलिस के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रेसिडेन्ट डॉ. विजय हरलालका, सेकेट्री डॉ. धीरज गुप्ता व ज्वाईंट सेकेट्री डॉ. के.पी. सिंह एवं डॉ. जी.एस टूटेजा व अन्य नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर्स एवं नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगण श्रीरमेश शर्मा, श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष सिंह यादव, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री कौशल तिवारी तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
                इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर्स द्वारा अपनी कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों एवं समस्याओं के बारें में बताते हुए बताया गया कि-
·         हॉस्पिटल में ईलाज के लिये आने वाले रोगियों के परिजनों द्वारा पीड़ित की मृत्यु व बिल आदि के सबंध में आये दिन डॉक्टर्स एवं हॉस्पिटल के कर्मचारियों के साथ अनावश्यक वाद-विवाद व झगड़े मारपीट की जाती है। इसके लिये एक हाट लाईन बनायी जावे, जिससे उक्त प्रकार के विवाद की सूचना तत्काल पुलिस को मिल सके व पुलिस त्वरित कार्यवाही कर स्थिति को नियंत्रित कर सके।
·         उक्त प्रकार के प्रकरणों में पुलिस द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे।
·         शहर में फर्जी व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सखत कार्यवाही की जावें।
·         एमएलसी के केसेस में होने वाली देरी व असुविधा से बचने के लिये, एमएलसी को आनलाईन किया जावें।
               
                अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा उपरोक्ट डॉक्टर्स की समस्याओं को जाना व उनके निराकरण हेतु उचित कार्यवाही करने का आश्वासनभी दिया गया व अस्पतालों में होने वाली मारपीट आदि घटनाओं के रोकथाम हेतु अस्पताल में उन्नत किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाने का बताया। साथ ही साथ इन्दौर पुलिस द्वारा सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा बनने के लिये गणमान्य डॉक्टर्स को प्रेरित करते हुए, इसमें अपना अभिन्न योगदान देने के लिये आगे आने का कहा। जिस पर पुलिस को अपनी समस्याओं को बताने के लिये आये डॉक्टर्स द्वारा अपने नर्सिंग होम व क्लिनिक पर आने वाले कार्डधारी सिनियर सिटीजन्स को विद्गोष रियायत देनें के लिये इन्दौर पुलिस के साथ एमओयू साइन किये गये।
                पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं देखभाल को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रियायत देने के लिये अभी तक शहर के अस्पतालों, पैथोलॉजी लेबो व मेडिकल स्टोर्स सहित करीब 50 एमओयू साइन किये जा चुके है।





No comments:

Post a Comment