इन्दौर
16 मार्च 2016-इन्दौर
पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसके फोटो फेसबुक पर वायरल कर, धमकी
देने व परेशान करने वाले, परिचित फेसबुक फ्रेन्ड को को पकड़ने में
सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि, मेरा पूर्व परिचित दोस्त सिद्धार्थ
सिरोही, जिसको में पिछले चार माह से जानती हूं।
हमारी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। सिद्धार्थ ने मेरी जॉब लगवाने के लिये मेरा मोबाइल
नम्बर भी ले लिया था। फिर सिद्धार्थ ने मुझसे दोस्ती आगे रखने व मिलने के लिये
दबाव बनाने लगा, जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर, ये
आये दिन मेरे ऑफिस के पास खड़ा रहता है व मेरा पीछा करता है। और साथ ही मेरी कुछ
फोटो को इसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पोस्ट कर दी है, जिससे
मेरे परिवार एवं दोस्तों में मेरी बहुत बदनामी हो रही है। मैं इसके कारण बहुत
परेशान हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक
सिद्धार्थ पिता अरूण कुमार सिरोही (27)निवासी
म.नं. 16 चंद्रभागा जूनी इन्दौर को पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना
पलासिया के सुपुर्द किया गया है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment