इन्दौर
17 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 71 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
03
आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 26 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 98 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च 2017 को
11 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 98
जमानती
वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू
सियागंज पोत्तदार प्लाजा के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए
मिलें, भूरी टेकरी इन्दौर निवासी मनोहर पिता रामस्वरूप् जायसवाल एवं गणेश
पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस
थाना सेन्ट्रल कोतवाली़ द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2017 को
13.10 बजे, रेल्वे स्टेशन के सामने सियागंज इंदौर से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, विशाल पिता श्रीराम
बांगर, धनश्याम पिता पन्नालाल उर्फ बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके
कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 18.30 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास सुखलिया इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 114 बगिया भट्टा
भागीरथपुरा इंदौर निवासी गोलू उर्फ अर्जुन पिता कपाराम कुकडेश्वर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 410 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बाणगंगा ब्रिज इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एक्सपर्ट
एकेडमी के पास राजाबाग कालोनी निवासी गोविंद पिता देवराम प्रजापत तथा राजाबाग
कालोनी निवासी कमल पिता भारतसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500
रूपये कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 22.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम के पास मछली मार्केट,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वीर सावरकर मार्केट पांडे प्लाजा इंदौर
निवासी अफसई उर्फ गोल्डी पिता सुधीर पांडे तथा 59 बक्षीबाग
कालोनी इंदौर निवासी रवि पिता राधेश्याम गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 11.15
बजे, रफैली चौराहा भागरथपुरा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, अहिल्या नगर स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी सुनील पिता मोहन मैकाले
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 22.45 बजे, निरंजनपुर देशी कलाली के सामने,
इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, रिवदास नगर सांवरिया तोलकांटे के पास
इंदौर निवासी विक्रम पिता अनिरूद्ध साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
17 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
04
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 16 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 106
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 16 मार्च 2017 को
03 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 106
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदी
किनारे धारनाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवनगर
वार्ड नं. 7 धारनाका महूं निवासी सुभाष पिता छगनलाल सोनकर
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-पुलिस थाना देपालपुऱ द्वारा कल दिनांक
16 मार्च 2017 को
13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इन्दौर नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नयी
पानी की टंकी के पास देपालपुर निवासीदिलशाद पिता रमजान शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 16
मार्च 2017 को 20.20 बजे, गोकुलगंज मस्जिद चौराहा के पास महूं से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, छोटी कलाली महूं निवासी मुकेश पिता मधू
मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment